scorecardresearch
 

Honda Amaze हुई महंगी, 31 हजार रुपये तक बढ़ी कीमत

होंडा ने भारत में इस साल मई के महीने में अपनी नई कार Amaze को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इस कार के सभी वेरिएंट्स की कीमत इजाफा किया है. जानें क्या है नई कीमतें.

Advertisement
X
Honda Amaze
Honda Amaze

Advertisement

होंडा ने अपने लेटेस्ट कॉम्पैक्ट सेडान Amaze की कीमत में बढ़ोतरी की है. होंडा ने अमेज को इस साल मई में लॉन्च किया था. लॉन्च के वक्त इसकी कीमत बेस पेट्रोल वेरिएंट के लिए 5.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और डीजल ऑटोमैटिक के लिए 9.0 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी.

अब कीमतों में बढ़ोतरी के बाद Amaze E MT की कीमत बढ़कर 5.81 लाख रुपये हो गई है, वहीं Amaze V CVT डीजल वेरिएंट की कीमत 9.11 लाख रुपये हो गई है. बेस पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 21,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, वहीं बेस डीजल वेरिएंट अब 31,000 रुपये तक ज्यादा महंगा हो गया है. ई-वेरिएंट के अलावा सभी वेरिएंट्स की कीमतें 11,000 रुपये तक बढ़ाई गई हैं.

2018 Honda Amaze को चार वेरिएंट- E, S, V और VX में पेश किया गया था और ये पेट्रोल और डीजल दोनों के लिए ही कॉमन हैं. इस कार में फोर-सिलिंडर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90PS का पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 100PS का पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Advertisement

नई होंडा अमेज में पेट्रोल और डीजल दोनों में ही ट्रांसमिशन के लिए CVT गियरबॉक्स दिया गया है. ये पहली बार है जब होंडा ने भारत में डीजल इंजन में CVT ट्रांसमिशन दिया है. नई अमेज में नए डिजाइन के अलावा कार के अंदर स्पेस को भी बढ़ा दिया गया है. होंडा ने रियर में खासतौर पर व्हीलबेस को बढ़ा दिया है.

सेफ्टी के लिए इस नई कार के सभी वेरिएंट्स में डुअल फ्रंट SRS एयरबैग्स, (EBD) इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ (ABS) एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रिवर्स पार्किंग के साथ ब्रेक असिस्ट दिया गया है.   

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसके टॉप वेरिएंट- VX वर्जन में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है. जो होंडा के DIGIPAD 2.0 सिस्टम का उपयोग करता है और ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है.

Advertisement
Advertisement