scorecardresearch
 

इस सस्ती फैमिली सेडान की बाजार में धूम! लॉन्च के बाद बिक गईं 5 लाख से ज्यादा कारें

Honda Amaze के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को साल 2013 में पहली बार लॉन्च किया गया था. इस समय बाजार में इसका सेकेंड जेनरेशन मॉडल उपलब्ध है, जिसे साल 2021 में अपडेट कर बाजार में उतारा गया था. ये कार कम कीमत, बेहतर माइलेज और शानदार स्पेस के लिए मशहूर है.

Advertisement
X
Honda Amaze
Honda Amaze

तकरीबन 10 साल पहले होंडा कार्स इंडिया ने यहां के बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार Honda Amaze को लॉन्च किया था. बाजार में आने के बाद ही इस कार को लोगों ने हाथों-हाथ लिया. ये वो समय था जब कॉम्पैक्ट सेडान सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा था और बाजार में बहुत ज्यादा विकल्प नहीं थें. कम समय में ही होंडा अमेज ने ग्राहकों के बीच अच्छी पकड़ बना ली और दशक बीतते-बीतते कंपनी ने इसके 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर ली. कम कीमत, बेहतर माइलेज, ज्यादा स्पेस के चलते ये सेडान लोगों को खूब पसंद आ रही है. 

Advertisement

Honda Amaze ने इंडियन मार्केट में 10 साल पूरे कर लिए हैं और कंपनी का कहना है कि लॉन्च के बाद से अब तक इस कार के 5.3 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है. होंडा कार्स इंडिया ने अमेज के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को साल 2013 में पहली बार लॉन्च किया था. शुरुआत में ये कार 1.2 लीटर I-VTEC पेट्रोल और 1.5 लीटर I-DTEC डीज़ल इंजन के साथ आती थी. इसका पेट्रोल वेरिएंट ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ भी उपलब्ध था. इतना ही नहीं कंपनी ने पेट्रोल वेरिएंट को CNG विकल्प के साथ भी पेश किया था. फिलहाल ये सेडान कार केवल पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ ही आती है.

Honda Amaze का फर्स्ट जेनरेशन मॉडल.
Honda Amaze का फर्स्ट जेनरेशन मॉडल. Pic- Wiki

अमेज का फर्स्ट जेनरेशन मॉडल तकरीबन तीन सालों तक बाजार में बिका और इस दौरान कंपनी ने इसके 2.6 लाख यूनिट्स की बिक्री की. उस वक्त इस सेडान की कीमत 5.27 लाख रुपये से लेकर 8.29 लाख रुपये के बीच थी. तब तक सब-फोर मीटर सेडान कार सेग्मेंट में अमेज ने अच्छी पकड़ बना ली थी. साल 2016-18 के बीच इसके फेसलिफ्ट मॉडल को भी पेश किया गया. 

Advertisement

सेकेंड जेनरेशन मॉडल हुई लॉन्च: 

साल 2018 में कंपनी ने Honda Amaze के सेकेंड जेनरेशन मॉडल को बाजार में उतारा. इस कार को कई बड़े बदलाव के साथ पेश किया गया था. इसमें नया हेडलैंप, ट्चस्क्रीन इंफोटेंमें सिस्टम, सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स जैसे फीचर्स मिलते थें. इस कार को एक डीजल और दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया. हालांकि सेकेंड जेनरेशन मॉडल से कंपनी ने CNG वेरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया और उस वक्त इसकी कीमत 5.41 लाख रुपये से लेकर 11.11 लाख रुपये के बीच थी. 

Honda Amaze
Honda Amaze का मौजूदा मॉडल.


2021 में आया लेटेस्ट मॉडल: 

साल 2021 में कंपनी ने होंडा अमेज के सेकेंड जेनरेशन मॉडल को एक फेसलिफ्ट दिया जो कि वर्तमान में बाजार में मौजूद है. कंपनी ने इस कार में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED फॉगलैंप, पावर्ड आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's), डायमंड कट् अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए. नए बदलावों ने इस कार को थोड़ा प्रीमियम लुक और फील दिया. इस कार में पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, पैडल शिफ्टर, ऑटोमेटिक क्रूज कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

होंडा अमेज पर सरसरी नज़र: 

  • इंजन: 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल
  • ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल और CVT
  • बूट स्पेस: 480 लीटर
  • माइलेज: 18 किलोमीटर प्रतिलीटर
  • कीमत: 6.99 लाख से 9.60 लाख रुपये

Honda Amaze के मौजूदा मॉडल में कंपनी ने 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 88 hp की पावर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है. सामान्य तौर पर यह कार 18 से 19 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. इस कार में 480 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है. इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 9.60 लाख रुपये के बीच है. बाजार में ये कार मुख्य रूप से मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई ऑरा जैसी कारों को टक्कर देती है. 
 

Advertisement
Advertisement