scorecardresearch
 

4.69 लाख में लॉन्च हुई नई स्पोर्टी Honda Brio, देखें फीचर्स

HCIL ने होंडा ब्रियो का नया अवतार भारत में लॉन्च कर दिया है. इस गाड़ी का एक्स शोरूम प्राइज 5 लाख से कम है ताकि मि‍डल क्लास को लुभाया जा सके. लेकिन क्या फीचर्स वैसे हैं...

Advertisement
X
होंडा ब्रियो
होंडा ब्रियो

Advertisement

दिवाली करीब है और त्योहारों के इस मौसम में कार कंपन‍ियां नए ऑफर देने के साथ-साथ नए लाॅन्च करने में जुटी हैं. चूंकि यह मौका बाजार भुनाने का है इसलिए इस रेस में कोई पीछे नहीं रहना चाहता.

इसी रेस में होंडा कार्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचसीआईएल) ने होंडा ब्रियो कार लॉन्च की है. होंडा ने यह कार मध्यमवर्गीय सेगमेंट काे ध्यान में रखकर बाजार में उतारी है. इसके बेस मॉडल की  दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.69 लाख है और टॉप मॉडल के साथ एक्स शोरूम कीमत 6.81 होगी.

कीमत पर डालें नजर
1:
होंडा ब्रियो 1.2 लीटर i-VTEC में E MT वेरियेंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 4.69 लाख है.
2: होंडा ब्रियो 1.2 लीटर i-VTEC में S MT वेरियेंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत होगी 5.20 लाख.
3: होंडा ब्रियो 1.2 लीटर i-VTEC में VX MT वेरियेंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 5.95 लाख है.
4: होंडा ब्रियो 1.2 लीटर i-VTEC में VX AT वेरियेंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत होगी 6.81 लाख.

Advertisement

ऐसा है डिजाइन
ब्रियो का लुक काफी स्पोर्टी है. इसका बंपर काफी स्टाइलिश है. इसमें टेल लैंप है और टेलगेट स्पाइलर है जिसमें एलईडी हाई माउंट स्टॉप लैंप है.

फीचर्स
इसमें 2 DIN इंटीग्रेटिड ऑडियो के साथ ब्लूटूथ कनेक्ट‍िविटी और हैंड्स फ्री टलिफोनी फंक्शन है. डिजिटल एसी कंट्रोल्स की भी सुविधा है.

इंजन
ब्रियो में 4 सिलेंडर 1.2 लीटर i-VTEC इंजन है जो अधिकतम 88 पीएस@6000 आरपीएम का आउटपुट देता है.

तो देर किस बात की है, यह गाड़ी इस दिवाली आपके घर की शोभा भी बढ़ा सकती है. वैसे ग्राहकों की पसंद का ध्यान रखते हुए होंडा ने इसे पांच रंगों में उतारा है.

Advertisement
Advertisement