scorecardresearch
 

ऑटो एक्सपो 2014: होंडा की मोबिलियो, जैज, विजन XS-1 लॉन्च

होंडा ने बुधवार को ऑटो एक्सपो में अपनी नई तीन कारें लॉन्च कीं. स्पेस और तकनीक के लिहाज से तीनों कारें बेमिसाल हैं. एक कार का नाम 'होंडा मोबिलियो' है. दूसरी कार 'जैज' और तीसरी कार का नाम 'विजन एक्स एस-1' है. तीनों की अलग-अलग खूबियां हैं.

Advertisement
X
होंडा मोबिलियो
होंडा मोबिलियो

होंडा ने बुधवार को ऑटो एक्सपो में अपनी नई तीन कारें लॉन्च कीं. स्पेस और तकनीक के लिहाज से तीनों कारें बेमिसाल हैं. एक कार का नाम 'होंडा मोबिलियो' है. दूसरी कार 'जैज' और तीसरी कार का नाम 'विजन एक्स एस-1' है. तीनों की अलग-अलग खूबियां हैं.

Advertisement

होंडा मोबिलियो (Honda Mobilio)
होंडा की कार मोबिलियो एक मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) है. इस कार को होंडा की फिलॉसफी 'मिनिमम मशीन, मैन मैक्सिमम' पर ही तैयार किया गया है. कार में बैठने के लिए तीन रॉ में सीटें हैं. इसके चलते इसमें 7 लोग बड़े आसाम से बैठ सकते हैं. अन्य विशेषताएं-
- सीटों की अंतिम पंक्ति को पूरी तरह से फोल्ड किया जा सकता है, ताकि लगेज के लिए ज्यादा जगह बन सके. - इंजन का साइज काफी छोटा रखा गया है ताकि केबिन में ज्यादा स्पेस बन सके.
- इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन उपलब्ध होंगे.
- पेट्रोल वर्जन 1.2-litre i-VTEC इंजन के साथ है तो डीजल वर्जन 1.5 i-DTEC इंजन के साथ है.

न्यू होंडा जैज (New Honda Jazz)

न्यू होंडा जैज (New Honda Jazz)
हालांकि जैज नाम की होंडा की एक कार पहले भी बाजार में है. लेकिन ये कार नए मॉडल और विशेषताओं के साथ है. देखने में ये कॉम्पेक्ट हैचबैक कार की तरह दिखती है, लेकिन इसके केबिन में हैचबैक से ज्यादा स्पेस है. होंडा ने इस कार को बनाते वक्त स्पेस और कम्फर्ट का विशेषतौर पर ध्यान रखा है. हालांकि पुरानी जैज की कीमत के चलते वह ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाई थी. तो होंडा को इस कार के लिए बहुत सोच समझकर दाम तय करने होंगे.

Advertisement

विजन XS-1 (Vision XS-1)

विजन XS-1 (Vision XS-1)

होंडा ने इस कार को पहली बार ऑटो एक्पसो 2014 में ही प्रदर्शित किया है. मतलब दुनिया में कहीं भी यह कार इससे पहले देखी नहीं गई. विजन XS-1 को भी मोबिलियो की तरह ही 'मिनिमम मशीन, मैन मैक्सिमम' की सोच पर बनाया गया है. इसमें भी सीटों की तीन पंक्तियां हैं और स्पेस ज्यादा है.

एकॉर्ड हाईब्रिड और एनएसएक्स कॉन्सेप्ट

होंडा एकॉर्ड हाईब्रिड

होंडा की एकॉर्ड हाईब्रिड एक लग्जरी सेडान कार है. इसमें हाईब्रिड टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, एनएसएक्स कॉन्सेप्ट (NSX concept) होंडा की नई हाईब्रिड स्पोर्टकार कॉन्सेप्ट है.

विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement