scorecardresearch
 

अगस्त से महंगी होने वाली हैं Honda की कारें, 35 हजार तक बढ़ेगी कीमत

होंडा कार्स इंडिया (HCIL) ने उत्पादन लागत में वृद्धि की वजह से अगस्त से अपने विभिन्न मॉडल की कीमतों में 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. कंपनी की योजना अपनी कारों के दाम 10,000 रुपये से 35,000 रुपये तक बढ़ाने की है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

होंडा कार्स इंडिया (HCIL) ने उत्पादन लागत में वृद्धि की वजह से अगस्त से अपने विभिन्न मॉडल की कीमतों में 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. कंपनी की योजना अपनी कारों के दाम 10,000 रुपये से 35,000 रुपये तक बढ़ाने की है.

HCIL के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग राजेश गोयल ने कहा, ‘उत्पादन लागत पर बढ़ते दबाव, पिछले कुछ माह के दौरान सीमाशुल्क वृद्धि और ऊंची ढुलाई दरों की वजह से हमें अपनी कारों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. यह मूल्यवृद्धि एक अगस्त से लागू होगी. ’

गोयल ने कहा कि हाल में पेश नई अमेज के शुरुआती मूल्य में अगस्त से संशोधन किया जाएगा. HCIL हैचबैक ब्रियो से लेकर अकॉर्ड हाइब्रिड बेचता है. ब्रियो की दिल्ली शोरूम में कीमत 4.73 लाख रुपये और अकॉर्ड हाइब्रिड की 43.21 लाख रुपये है.

Advertisement

अप्रैल में लग्जरी कार कंपनियों ऑडी, जेएलआर और मर्सिडीज बेंज ने सीमा शुल्क वृद्धि की वजह से अपनी कारों के दाम एक से 10 लाख रुपये तक बढ़ाए थे. ह्युंडई मोटर ने भी जून से अपनी कारों के दाम दो प्रतिशत तक बढ़ाए हैं.

इसके अलावा आपको बता दें होंडा टू व्हीलर्स ने हाल ही में अपने 2018 Activa 125 को भारत में नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. नई Activa 125 में नए LED हेडलाइट्स के साथ कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं. नई Activa 125 की शुरुआती कीमत 59,621 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

नई Activa 125 तीन वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी. ड्रम ब्रेक वाले Activa 125 की कीमत 59,621 रुपये, ड्रम ब्रेक के साथ अलॉय व्हील वाले वेरिएंट की कीमत 61,558 रुपये और डिस्क ब्रेक वाले Activa 125 की कीमत 64,007 रुपये रखी गई है. सारी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

(इनपुट- भाषा)

Advertisement
Advertisement