scorecardresearch
 

Honda City Facelift: नए अवतार में आ रही है आपकी फेवरेट सेडान, इन फीचर्स से बदल जाएगा ड्राइविंग एक्सपीरिएंस

Honda City लंबे समय से भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है. हाल ही में इस कार ने अपने 25 साल पूरे किए हैं. कंपनी अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है, जो कि नए एडवांस फीचर्स से लैस होगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Honda City
सांकेतिक तस्वीर: Honda City

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा जल्द ही इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर सेडान कार होंडा सिटी (Honda City) के नए फेसिलफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इससे पूर्व भी कई बार मीडिया रिपोर्ट्स में इस सेडान कार के लॉन्च को लेकर चर्चाएं होती रही हैं. अब ख़बर आ रही है कि कंपनी आगामी 2 मार्च को होंडा सिटी फेसिलिफ्ट मॉडल को बाजार में लॉन्च कर सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी उसी वक्त इस सेडान कार की कीमत का भी खुलासा करेगी. 

Advertisement

होंडा कार इंडिया अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर Honda City सेडान कार को लेकर 'नेम द फीचर' कॉन्टेस्ट भी चला रही है. जिसके तहत यूजर्स से नई होंडा सिटी में दिए जाने वाले फीचर्स के नाम के बारे में सवाल पूछा जा रहा है. इस कॉन्टेस्ट में विजेताओं की घोषणा 3 मार्च को की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स में डीलर सोर्स के हवाले से बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार को 2 मार्च को बाजार में लॉन्च कर सकती है और उसके बाद ही इसका टेस्ट ड्राइव भी शुरू किया जा सकता है. 

कैसी होगी नई Honda City: 

नई होंडा सिटी के एक्सटीरियर डिज़ाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा, बल्कि फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तन कर सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि, इसमें नया फ्रंट और रियर बंपर, नए डिजाइन का अलॉय व्हील देखने को मिल सकता है. इसके अलावा इस कार में कुछ नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं, जो इस कार के ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाने में मदद करेंगे. संभव है कि कंपनी इसके वेरिएंट लाइनअप को भी अपडेट करे.

Advertisement
Honda City
Honda City

पावर और परफॉर्मेंस: 

नई Honda City में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल कर सकती है जो कि नए रियर ड्राइविंग इमिशन (RDE) नॉर्म्स और E20 फ्यूल के अनुकूल होगा. संभव है कि कंपनी इस कार को केवल पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ ही पेश करे, क्योंकि डीजल इंजनों के लिए नया उत्सर्जन नियम काफी सख्त होगा. कंपनी का ये नया 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 121hp की पावर जेनरेट करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. इसके अलावा इस कार को 1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ भी पेश किया जाएगा जो कि 126hp की पावर जेनरेट करता है.

क्या होगी कीमत: 

हालांकि लॉन्च से पहले नई होंडा सिटी की कीमत के बारे में कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि नए अपडेट के बाद इसकी कीमत में तकरीबन 1 लाख रुपये तक का इजाफा देखा जा सकता है. मौजूदा होंडा सिटी के फोर्थ जेनरेशन मॉडल की शुरुआती कीमत 9.49 लाख रुपये और फिफ्थ जेनरेशन मॉडल की कीमत 11.87 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं City e:HEV हाइब्रिड मॉडल की कीमत 19.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

Advertisement
Advertisement