अगर आपको बाइक चलाना अच्छा लगता है. तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. बाइक खरीदने के लिए अब आपको बहुत ज्यादा रुपये खर्च नहीं करने होंगे. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपनी पहली सबसे सस्ती मोटरसाइकिल सीडी 110 ड्रीम पेश की है.
इस बाइक की दिल्ली शोरुम में कीमत 41,100 रुपये है. ये बाइक 15 जुलाई के बाद 3 रंगों में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी.
अच्छी माइलेज देने के लिए इस बाइक में होंडा इको टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का कहना है कि इस बाइक की माइलेज 74 किलोमीटर प्रति लीटर होगी.
आकर्षक बनाने के लिए बाइक में स्टाइलिश ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है.इसी के साथ इसमें टेल लाइट,रियलस्टिक मीटर,अलॉय व्हीलस होंगे.
बाइक में ट्यूबलेस टायर और लंबी सीट होगी. सीडी ड्रीम में मेनटेनेंस फ्री बैट्री लगाई गई है. कंपनी की ओर से बताया गया कि बाइक को 1 अगस्त 2014 के बाद देश के दूसरे हिस्सों में भी बेचा जाएगा.