scorecardresearch
 

Honda Elevate: 6 जून को आ रही है नई मिड-साइज SUV, लुक और डिज़ाइन से देगी CRETA को टक्कर!

Honda Elevate का ग्लोबल डेब्यू भारत से हो रहा है, सिटी मिड-साइज़ सेडान और अमेज़ कॉम्पैक्ट सेडान के बाद एलिवेट मिड-साइज़ एसयूवी होंडा का तीसरा मॉडल होगा. इसे त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा. बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से Hyundai Creta को टक्कर देगी.

Advertisement
X
Honda Elevate
Honda Elevate

भारतीय बाजार में मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट में बहुत जल्द ही एक और नए प्लेयर की एंट्री होने जा रही है. जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा आगामी 6 जून को अपनी नई एसयूवी Honda Elevate को पेश करेगी. कंपनी ने इसका एक और नया टीजर जारी किया है, जिसमें एसयूवी का रूफ देखने को मिल रहा है. इस टीजर इमेज से इस SUV के लुक और डिज़ाइन के बारे में भी थोड़ी बहुत जानकारी सामने आ रही है. 

Advertisement

होंडा ने सोशल मीडिया पर नई Honda Elevate के टीजर को जारी करते हुए बताया है कि, इस एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू आगामी 6 जून 2023 को किया जाएगा. बाजार में आने के बाद ये SUV मुख्य रूप से Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara और Kia Seltos जैसे मॉडलों को टक्कर देगी. देखने में इस एसयूवी का साइज काफी बड़ा लग रहा है, इससे उम्मीद की जा रही है कि आपको केबिन के भीतर बेहतर स्पेस मिलेगा. 

Hyundai Creta में दिया गया पैनोरमिक सनरूफ.
Hyundai Creta में दिया गया पैनोरमिक सनरूफ.

क्या CRETA को दे पाएगी टक्कर? 

टीजर इमेज से साफ है कि, कंपनी इसमें पैनोरमिक सनरूफ के बजाय सिंगल-पैन सनरूफ दे रही है. वहीं इसके प्रतिद्वंदी मॉडलों जैसे क्रेटा और ग्रैंड विटारा में पैनोरमिक सनरूफ का विकल्प मिलता है. सिटी मिड-साइज़ सेडान और अमेज़ कॉम्पैक्ट सेडान के बाद एलिवेट मिड-साइज़ एसयूवी होंडा का तीसरा मॉडल होगा. इसे त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा, साथ ही, भारत इस वाहन को पाने वाला पहला बाजार होगा.

Advertisement

कंपनी का कहना है कि, होंडा एलीवेट कंपनी के लाइन-अप में एक नये ग्‍लोबल मॉडल के तौर पर विकसित किया गया है, ताकि बतौर एसयूवी ग्राहकों की जरूरत को पूरा किया जा सके. नये मॉडल को लोगों के लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. भारत होंडा एलीवेट को लॉन्‍च करने वाला पहला बाजार होगा। फिलहाल इस एसयूवी के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. लेकिन यदि सेग्मेंट में साइज की बात करें तो संभव है कि ये एसयूवी 4.3 मीटर तक लंबी हो सकती है. इसे फिफ्थ जेनरेशन होंडा सिटी सेडान के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है.

Honda Elevate
Honda Elevate


पावर और परफॉर्मेंस: 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का 4-सिलिंडर युक्त नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. हालांकि इसका पावर आउटपुट ट्यूनिंग पर निर्भर करेगा. लेकिन आमतौर पर ये इंजन 121hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलने की उम्मीद है. संभव है कि कंपनी इसके केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश करे.

ऐसा माना जा रहा है कि, इस एसयूवी में मस्क्युलर व्हील आर्क, स्पोर्टी क्लैडिंग और क्रोम वर्क ज्यादा से ज्यादा देखने को मिले. इसके अलावा शार्प हेडलाइट्स LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स इसके फ्रंट का मुख्य आकर्षण हो सकती हैं. पिछले हिस्से में भी टेल-लाइट्स को आकर्षक बनाए जाने की उम्मीद है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि, इसकी टेललाइट इंडोनेशियाई बाजार में बेची जाने वाली WR-V जैसी हो सकती है.

क्या होगी कीमत: 

Advertisement

हालांकि लॉन्च से पहले Honda Elevate की कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 10.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है. बता दें कि, मौजूदा Hyundai Creta की कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि Maruti Grand Vitara की कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होती है.

Advertisement
Advertisement