scorecardresearch
 

होंडा का दावा, एक लीटर में 34 किलोमीटर चलेगी यह कार

जापानी कंपनी होंडा ने एक ऐसी कार पेश की है जो माइलेज के मामले में सभी को पीछे छोड़ देगी. यह कार है ग्रेस और यह लुक में बिल्कुल होंडा सिटी की तरह है.

Advertisement
X

जापानी कंपनी होंडा ने एक ऐसी कार पेश की है जो माइलेज के मामले में सभी को पीछे छोड़ देगी. यह कार है ग्रेस और यह लुक में बिल्कुल होंडा सिटी की तरह है.

Advertisement

इस कार की जबर्दस्त माइलेज के पीछे इसकी हाईब्रिड टेक्नोलॉजी है. इस टेक्नोलॉजी के कारण यह कार 34.4 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है. कंपनी का दावा है कि दुनिया भर की तमाम हाईब्रिड कारों में यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है.

यह कार स्पोर्ट हाईब्रिड इंटेलिजेंट डुअल क्लच ड्राइव (आई-डीसीडी) से लैस है और इसमें 1.5 लीटर आईवीटेक इंजिन, 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स है. इस गियरबॉक्स में इंटेलिजेंट पॉवर यूनिट है. यह पॉवर यूनिट होंडा की खोज है और यह कार के हर पुर्जे को हल्का बनाता है. यह फोर व्हील ड्राइव कार है.

ग्रेस के पहिये स्टील के हैं. इसमें बैटरी की ताकत की सूचना देने वाला यंत्र भी है. होंडा सिटी के विपरीत इसकी टेल लाइट एलईडी की है.

इस कार की जापान में कीमत 1,950,000 येन (लगभग दस लाख रुपए) है. इस बात की संभावना कम ही है कि कंपनी अभी भारत में इस कार को बेचेगी.

Advertisement
Advertisement