Honda मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुवार को अपना नया Activa 12cc को 56,954 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) में लॉन्च किया है. ये भारत का पहला स्कूटर है जिसमें BS-IV इंजन है. साथ ही इसमें ऑटोमैटिक हेड लैंप ऑन (AHO) है.
रिलीज होने से पहले ही Baahubali होगा आपके मोबाइल पर!
नई Activa 125 के बारे में होंडा मोटरसाइकल के सीनियर वाईस प्रेसीडेन्ट यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, 'Activa 125 भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला 125cc ऑटोमेटिक स्कूटर है, जिसके 6 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यह (AHO) और BS-IV दोनों मानकों के अनुरूप है. नए फ्रन्टेस्टिक स्टाइल, नई एलईडी पॉजिशन लाइट्स और क्रोम चेस्ट से युक्त इस नए एलॉय वेरिएन्ट में शानदार फीचर्स शामिल किए हैं, हमें विश्वास है कि नई एक्टिवा 125 2017-18 में अपनी स्थिति को और अधिक सशक्त बना लेगी.'
नई Activa 125 नए मोबाइल चार्जिंग सॉकेट के साथ आपके फोन की बैटरी कभी डाउन नहीं होगी और रीटैज्क्टेबल फ्रंट हुक स्टाइल के साथ-साथ आपको एक्स्ट्रा स्टोरेज भी देगा.
होंडा के अत्याधुनिक कॉम्बी ब्रेक सिस्टम में इक्विलाइजर बायां लीवर दबाते ही ब्रेकिंग फोर्स को आगे और पीछे के पहियों में बराबर बांट देता है. जिससे ब्रेकिंग की दूरी कम हो जाती है और संतुलन बेहतर हो जाता है. ऐसे में यह ब्रेकिंग, राइडर को ट्रेडिशनल ब्रेकिंग की तुलना में ज्यादा आत्मविश्वास देती है.
बाजार में उतरेंगे बिना बॉर्डर डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन, आपको क्या होगा फायदा
इतना ही नहीं Activa 125 अब भारत का पहला ऑटोमेटिक स्कूटर है जो (AHO) और BS-IV दोनों के अनुरूप है.
नई Activa 125 में एएचओ का फायदा यह है कि इससे सभी परिस्थितियों (सुबह, शाम, कोहरा, बारिश आदि) में वाहन की दृश्यता में सुधार होगा और सड़क पर दुर्घटना की सम्भावना कम होगी. उपभोक्ताओं की मांग पर होण्डा ने नया मिड वेरिएन्ट- एलॉय व्हील्स विद ड्रम ब्रेक्स भी पेश किया है.