Honda ने भारत में आज अपनी नई कार City Facelift को लॉन्च कर दिया है. जिसके बेस पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और टॉप एंड वेरिएंट डीजल वेरिएंट की कीमत 13.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. 2017 Honda City अब अपने छठवें जेनेरेशन में है जो पहली बार भारत में 1998 में लॉन्च किया गया था.
भारत में होंडा ने सिटी के लॉन्च के बाद से अब तक 6.5 लाख यूनिट्स की बिक्री की है. Honda City 100 देशों में बेची जाती है . 2017 Honda City में एक नया वेरिएंट ZX जोड़ा गया है जिसमें 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. बाकी वेरिएंट्स में डुअल एयरबैग्स और स्टैंडर्ड ABS दिया गया है.
अब आपके स्मार्टफोन पर भी आ सकता है गूगल के महंगे स्मार्टफोन वाला ये फीचर
डिजाइन:
नए Honda City में इसके पुराने मॉडल की तुलना में लग्जरी इंटीरियर रहेगा. सारे वेरिएंट के फ्रंट बंपर को रिडिजाइन किया गया है साथ ही नए बदलाव के साथ फ्रंट ग्रील, LED हेडलैंप्स, LED DRLs, LED फ्रंट फॉग लाइट्स और नया अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
इंजन:
Honda City पेट्रोल इंजन डीजल इंजन
Engine Type 1.5-litre i-VTEC 1.5-litre i-DTEC
Displacement (CC) 1497cc 1498cc
Power 117 bhp 100 bhp
Torque 145 Nm 200 Nm
Transmission 5-speed MT/CVT 6-speed MT
Jio जल्द अपने यूजर्स को देगा 6-सीरीज मोबाइल नंबर
फीचर्स:
जो फीचर्स नए Honda City में दिए गए हैं उनमें पॉवर लॉक्स, LED एंड इल्यूमिनेशन विदिन द केबिन, इंटेलीजेंट कंट्रोल फॉर ऑडियो सिस्टम, टच स्क्रीन कॉम्पैटिबल, ब्लूटूथ कनेक्टीविटी (ios और एंड्राइड) शामिल है.
कॉम्पिटिशन:
नया Honda City बाजार में आने के बाद Maruti Suzuki Ciaz, Volkswagen Vento और Hyundai Verna से मुकाबला करेगी.