होंडा कार ने शुक्रवार को सीएनजी में कॉम्पैक्ट सीडान अमेज कार को लॉन्च किया है. दिल्ली के शो रूम में इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये है.
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने एक बयान में कहा कि नया अमेज 1.2 एस एमटी प्लस पुराने से बेहतर मॉडल है और इसमें सीएनजी के लिए भी अच्छे विकल्प हैं. होंडा ने नए मॉडल के लिए सीएनजी किट को मंजूरी दे दी है. जिस ग्राहक के शहर में सीएनजी की व्यवस्था है वह गाड़ी लेकर इसमें 54, 315 रुपये देकर सीएनजी किट को इंस्टॉल करवा सकता है.
कंपनी के मुताबिक नए मॉडल में क्वालिटी देने के लिए इसमें कई सुविधाएं दी गई हैं. नया मॉडल दो साल की वारंटी के साथ आएगा. एचसीआईएल के उपाध्यक्ष जानेश्वर सेन ने कहा कि नया संस्करण न सिर्फ सस्ता पड़ेगा बल्कि यह इको फ्रेंडली भी होगा.
कंपनी ने साल 2013 में इसके लॉन्च के बाद से अब तक अमेज की 1.3 लाख यूनिट बेची है.