होंडा ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार अमेज का एक नया एडिशन VX(O) लॉन्च किया है. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 8.2 लाख रुपये तक है.
कार के पेट्रोल वर्जन की कीमत 7.32 लाख रुपये, जबकि डीजल वर्जन की कीमत 8.2 लाख रुपये है.
कंपनी ने साथ ही हैचबैक कार ब्रायो के दो नए एडिशन VX grade भी पेश किए जिसमें मैनुअल मॉडल की कीमत 5.99 लाख रुपये, जबकि आटोमैटिक ट्रांसमिशन वर्जन की कीमत 6.78 लाख रुपये है.