जापानी कंपनी होंडा की मोबिलियो कार ने मारुति की अर्टिगा को बिक्री की दौड़ में पीछे छोड़ दिया है. अगस्त महीने में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए मोबिलियो ने अर्टिगा और टोयोटा की इनोवा को जबरदस्त चुनौती दी.
एक अंग्रेजी अखबार ने सोसायटी फॉर इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के आंकड़ों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है. आंकड़ों के मुताबिक अगस्त महीने में होंडा ने 5,539 मोबिलियो कारें बेचीं और एमपीवी सेगमेंट में सबसे ऊपर वाले पायदान पर रही. इतना ही नहीं इसकी बिक्री का असर फोर्ड की सफल एसयूवी ईकोस्पोर्ट पर भी पड़ा. कुल मिलाकर वह अपने वर्ग में अभी दूसरे स्थान पर है.
जबरदस्त कंपटीशन की वजह से मारुति की अर्टिगा इस सेगमेंट में पिछड़कर पांचवें स्थान पर चली गई. सबसे ऊपर है महिन्द्रा की बोलेरो और उसके बाद होंडा की मोबिलियो.
मारुति की अर्टिगा की अपने लॉन्च के बाद पहले 50 दिनों में कुल बिक्री 6802 रही जबकि होंडा की मोबिलियो की कुल बिक्री 39 दिनों में 5,530 की रही थी. फोर्ड ईकोस्पोर्ट की कुल बिक्री 35 दिनों में 4715 की रही थी.
जानकारों का कहना है कि होंडा का डीलर नेटवर्क मारुति की तुलना में बहुत छोटा है फिर भी इसकी बिक्री जबरदस्त रही. इसका कारण यह है कि इसमें भीतर स्पेस ज्यादा है. होंडा का इंजन खासा मशहूर माना जाता है.