scorecardresearch
 

मिनोरू काटो बने Honda मोटरसाइकिल के नए CEO

मिनोरू काटो एक अप्रैल से होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड के नए अध्यक्ष एवं सीईओ होंगे.

Advertisement
X
Representational image
Representational image

Advertisement

Honda मोटर कंपनी लिमिटेड ने होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड के उच्चस्तरीय प्रबंधन में बदलाव की घोषणा की है. मिनोरू काटो एक अप्रैल से होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड के नए अध्यक्ष एवं सीईओ होंगे.

भारत में लॉन्च हुई 2017 Kawasaki Ninja 300, कीमत 3.64 लाख रुपये

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड के मौजूदा अध्यक्ष एवं सीईओ कीटा मुरामात्सु छह सालों के लिए होण्डा के टू-व्हीलर ऑपरेशन्स का नेतृत्व करने के बाद अब अमेरिकन होंडा कम्पनी, इंक में कार्यकारी उपाध्यक्ष की नई भूमिका संभालेंगे.

Hero Honda के बाद अब Kawasaki और Bajaj भी हुए अलग

बयान के अनुसार, भारत में मुरामात्सु के छह सालों के कार्यकाल में होंडा 2 व्हीलर्स इण्डिया तेजी से विकसित हुआ और 2016 में दुनिया भर में होंडा के दोपहिया वाहनों की बिक्री में योगदान देने में पहले स्थान पर है. कंपनी का 2010-11 में एक प्रोडक्ट मैनुफैक्चरिंग प्लान्ट था, जो 2016-17 में चार हो गया और सालाना उत्पादन क्षमता 16 लाख से बढ़कर 58 लाख हो गई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement