जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा का भारत में विजय अभियान जारी है. कंपनी ने जुलाई महीने में भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा को पछाड़ दिया. अब होंडा देश में तीसरे नंबर की कार निर्माता कंपनी बन गई है.
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक होंडा ने महिन्द्रा एंड महिन्द्रा से कहीं ज्यादा गाड़ियां बेची हैं. होंडा की नई मोबिलियो की अच्छी मांग है और उसकी बिक्री के आंकड़े उत्साहजनक हैं.
होंडा कार्स इंडिया ने जुलाई में 15,709 कारें बेची थीं जो महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की बिक्री के आंकड़ों से एक हजार ज्यादा है. जून में महिन्द्रा होंडा से 464 से आगे थी लेकिन जुलाई में मोबिलियो के लॉन्च के साथ ही उसे बढ़त मिल गई. इस वित्त वर्ष में होंडा की बिक्री में 80 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई जिससे वह देश की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन गई है.
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की कुछ गाड़ियों जैसे जाइलो, क्वांटो वगैरह की बिक्री में लगातार गिरावट आई है. इसका असर उसकी कुल बिक्री पर पड़ा है. कंपनी की कुल बिक्री में इस साल अब तक 11 प्रतिशत की गिरावट आई है.
टाटा मोटर्स भी पिछड़ी
देश की एक और बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स को भी इस महीने पराजय का सामना करना पड़ा और उसे जापानी कंपनी टोयोटा ने पछाड़ दिया. अब टाटा मोटर्स पांचवें स्थान पर चली गई है.