scorecardresearch
 

एयरबैग बदलने के होंडा ने अपने विभिन्न मॉडल की 1.9 लाख कारों को वापस मंगाया

होंडा अपनी 1.9 लाख पैसेंजर कारों को एयरबैग बदलने के लिए वापस मंगा रही है. आपको पास भी होंडा कार का है तो ध्यान दें.

Advertisement
X
होंडा
होंडा

Advertisement

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने फ्रंट एयरबैग बदलने के लिए 1.90 लाख टकाटा पैसेंजर कार्स को वापस मंगाया है. इनमें पुरानी Accord, CR-V, Civic, City और Jazz कार्स शामिल हैं. कंपनी दुनिया भर में एयरबैग बदलने का कैंपेन चला रही है.

यह रिप्लेसमेंट कंपनी भारत में चरणबद्ध तरीके से अपने डीलर्स के पास करेगी. CR-V और Civic के लिए यह एयरबैग बदलने का कैंपेन जल्द ही शुरू किया जाएगा. दूसरी कार्स के खराब इन्फेटर्स को सितंबर 2016 से बदला जाएगा इसके लिए कंपनी कस्टमर्स से खुद बात करके इसकी जानकारी देगी.

इन कार्स में बदले जाएंगे एयरबैग

- 2003 से 2011 के बीच बनी हुई Accord

- 2009 से 2011 के बीच बनी हुई CR-V

- 2007 की Civic

- 2009 से 2011 के बीच बनी हुई Civic

- 2008 से 2011 के बीच बनी हुई City

Advertisement

- 2009 से 2011 के बीच बनी हुई Jazz

अगर आपके पास भी इनमें से कोई कार है तो 17 कैरेक्टर्स के व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) को कंपनी की वेबसाइट (www.hondacarindia.com) पर दर्ज करना होगा. इसके लिए इस वेबसाइट पर एक खास पेज बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement