scorecardresearch
 

एक साल में Honda LIVO के 2.5 लाख से ज्यादा युनिट्स बिके

होंडा की 110cc बाइक Livo अब इस सेग्मेंट में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हो गई है. जानिए एक साल में कितनी बिकी यह बाइक.

Advertisement
X
Honda Livo
Honda Livo

Advertisement

एक साल पहले होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने भारत में 110cc इंजन वाली बाइक Livo लॉन्च की थी. कंपनी ने इस बाइक की एनिवर्सरी के पहले 2.5 लाख से ज्यादा Livo बाइक बिकने का दावा किया है.

इस मौके पर कंपनी ने इस बाइक की दो कलर वैरिएंट भी लॉन्च की हैं. एक रेड मेटैलिक है जबकि दूसरी मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक.

इस बाइक की पहली एनिवर्सरी पर होंडा इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग सिनियर वाइस प्रेसिडेंट वाई एस गुलेरिया के मुताबिक एक साल में 100-110cc के सेग्मेंट में आई गिरावट के बावजूद Livo के 2.5 लाख युनिट्स बिक गए. इसके साथ ही यह इस सेग्मेंट में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है.

नए कलर ऑप्शन के बाद अब यह बाइक छह कलर में मौजूद होगी. गौरतलब है कि कंपनी ने Twister की घटती मांग को देखते हुए 110cc की LIVO लॉन्च की थी जिसके बाद इसे अच्छा रेस्पॉन्स भी मिला है. यह Dream सीरीज बेस्ड बाइक है लेकिन इसे युवाओं को आकर्षित करने के लिए स्पोर्टी स्टाइल दिया गया है.

Advertisement

इसमें 109 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 8.2bhp पावर देता और 8.63Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. इसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है.

Advertisement
Advertisement