scorecardresearch
 

Splendor की मुश्किलें बढ़ाएगी Honda की ये किफायती बाइक! खरीदने से पहले जान लीजिए 5 ख़ास बातें

Honda Shine 100 में कंपनी ने नया 100 सीसी की क्षमता का ओबीडी 2 (OBD-2) कम्प्लायंट इंजन दिया है, जिसका अर्थ है कि यह 20 प्रतिशत तक की इथेनॉल मिक्सड फ्यूल से चल सकता है. इस इंजन को PGM-FI तकनीक से लैस किया गया है. कीमत और फीचर्स से ये बाइक Hero Splendor Plus को टक्कर देती है.

Advertisement
X
Honda Shine 100 vs Hero Splendor Plus
Honda Shine 100 vs Hero Splendor Plus

होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया (HMSI) ने घरेलू बाजार में अपनी किफायती मोटरसाइकिल Honda Shine 100 को लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस कम्यूटर बाइक की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 100cc बाइक सेग्मेंट देश में काफी मशहूर है और कंपनी ने नई शाइन 100 को इस सेग्मेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लॉन्च किया है. बाजार में ये बाइक मुख्य रूप से हीरो मोटोकॉर्प की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल Hero Splendor Plus को टक्कर देगी. आज हम आपको अपने इस लेख में इस बाइक से जुड़ी 5 ख़ास बातों के बारे में बताएंगे, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है- 

Advertisement

1)- लुक और डिज़ाइन: 

होंडा शाइन 100 को कंपनी ने एक सिंपल कम्यूटर बाइक के ही तौर पर डिज़ाइन किया है. इसमें थोड़ा स्पोर्टी हेडलैंप काउल अपफ्रंट और ब्लैक्ड-आउट अलॉय मिलते हैं. सीट फ्लैट है और ग्राफिक्स और स्टिकर फ्यूल टैंक पर जगह दी गई है. यह सामने की ओर टेलीस्कोपिक फॉर्क के साथ बिल्कुल नए डायमंड फ्रेम पर बेस्ड है. आकर्षक फ्रंट काउल, ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स, प्रैक्टिकल एल्युमिनियम ग्रैब रेल, बोल्ड टेल लैंप और स्लीक डिसेंट मफलर मोटरसाइकिल के स्मूथ स्टाइल को कॉम्प्लीमेंट करते हैं.

2)- नया इंजन: 

कंपनी का दावा है कि Shine 100 में पूरी तरह से नया 100 सीसी की क्षमता का ओबीडी 2 (OBD-2) कम्प्लायंट इंजन दिया गया है, जिसका अर्थ है कि यह 20 प्रतिशत तक की इथेनॉल मिक्सड फ्यूल से चल सकता है. इस इंजन को PGM-FI तकनीक से लैस किया गया है. इसमें एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) सिस्टम भी दिया गया है. ये इंजन लाइटवेट होने के साथ ही काफी स्मूद है, जिससे फ्रिक्शन काफी कम होता है और आप एक आरामदेह राइड का मजा लेते हैं. प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) सिस्टम ऑनबोर्ड सेंसर का उपयोग करता है जो लगातार पावर आउटपुट, बेहतर माइलेज और कम उत्सर्जन में सहायता करता है. कंपनी का कहना है कि, इसमें पिस्टन कूलिंग जेट फिक्शन को कम करता है जो इंजन तापमान को कम बनाए रखता है. इसमें दिया गया ऑफसेट सिलिंडर और रॉकर रोलर आर्म का उपयोग घर्षण से होने वाले नुकसान को कम करता है. 99.7cc का ये इंजन 7.61hp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Advertisement
Honda Shine 100
Honda Shine 100

3)- कम्फर्ट राइड: 

बाइक में दी गई लंबी और आरामदायक सीट (677 मिमी) राइडर के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करती है जो कि लांग ट्रिप के लिए भी काफी उपयोगी है. इसके सीट ऊंचाई की उंचाई 786 मिमी रखी गई है, जो कि औसत ऊंचाई वाले भारतीय सवारों के लिए आसान ग्राउंड टच की सुविधा देती है. सेफ्टी के लिहाज से इंजन इनहिबिटर के साथ साइड स्टैंड इंजन को स्टार्ट होने से रोकता है. यदि चालक ने साइड स्टैंड नहीं हटाया है तो बाइक का इंजन स्टार्ट नहीं होगा. इसमें इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) दिया गया है, जो कि तेज रफ्तार में भी संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है. 

4)- चेसिस:

शाइन 100 को नए डायमंड-टाइप फ्रेम चेचिस पर तैयार किया गया है. इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है. प्राइस के मुताबिक इस बाइक के दोनों पहियों में केवल ड्रम ब्रेक का ही विकल्प मिलता है, जो कि कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स में सामान्य है. कंपनी का कहना है कि, बाइक का वजन 100 किलोग्राम से कम है और खराब सड़कों पर भी बेहतर और कम्फर्ट राइड के लिए 168 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. 

5)- फीचर्स: 

Advertisement

एक एंट्री लेवल किफायती बाइक होने के नाते, इसमें बहुत ज्यादा एडवांस फीचर्स नहीं मिलते हैं. लेकिन कंपनी ने प्राइस सेग्मेंट के हिसाब से बेहतर सुविधाओं को शामिल करने का प्रयास किया है. इसमें हाइलोजन हेडलाइट के साथ सिंपल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है.  इसमें कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, फ्यूल-इंजेक्शन और ऑटो-चोक सिस्टम दिया गया है. ये बाइक कुल 5 कलर ऑप्शन (ब्लैक विद रेड स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ब्लू स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ग्रीन स्ट्राइप्स, ब्लैक विद गोल्ड स्ट्राइप्स और ब्लैक विद ग्रे स्ट्राइप्स) में उपलब्ध है.

Hero Splendor Plus से मुकाबला: 

हीरो स्प्लेंडर प्लस में कंपनी ने 97.2 cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 5.9 kW की पावर और 8.05 N-m का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसकी शुरुआती कीमत 72,076 रुपये है. दूसरी ओर नए शाइन 100 की कीमत 64,900 रुपये से शुरू होती है और कंपनी इस बाइक के साथ 6 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 3 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी) भी दे रही है. इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी मई महीने से इसकी डिलीवरी भी शुरू कर देगी. 

Advertisement
Advertisement