जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा मोटर ने भारत में छोटी और सस्ती कार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. कंपनी अपने प्रॉडक्ट की सफलता से उत्साहित है और वह भारत में दो और गाड़ियां उतारना चाहती है जिसमें एक छोटी कार और एक SUV है. यह खबर एक आर्थिक पत्र ने दी है. समझा जाता है कि इस कार की कीमत चार लाख रुपये के आस-पास होगी.
कंपनी ने अपनी छोटी कार की कीमत कम रखने के लिए इसके तमाम पुर्जे भारत में ही बनाने का इरादा जताया है. इस कार के विकास का काम भी भारत में ही किया जाएगा ताकि यह भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप बने. होंडा मोटर इंडिया के प्रेसीडेंट और सीईओ योशियुकी मात्सुमोतो ने बताया कि छोटी कार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन इसमें कितना वक्त लगेगा, कहना मुश्किल है.
भारत में छोटी कारों का क्रेज है और कुल कारों की बिक्री में दो तिहाई से भी ज्यादा छोटी कारें ही होती हैं. होंडा की योजना है कि उसकी छोटी कार मारुति की वैगन आर, शेवरले की बीट और हुंडई की आई-10 को टक्कर देगी.
होंडा की भारत के बारे में काफी बड़ी योजनाएं हैं और कंपनी अपना आरएण्डडी का काम भी यहां शिफ्ट करना चाहती है. भारत में वह शीर्ष पांच कार निर्माता कंपनियों में शुमार हो चुकी है.