दुनिया की मशहूर कार निर्माता कंपनी होंडा जनवरी से अपने कारों के दाम बढ़ा देगी. इसके अलावा कई दूसरी कंपनियां भी अगले साल की शुरुआत में अपनी कारों की कीमत बढ़ाने की तैयारी में हैं.
होंडा के मार्केटिंग और सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट जनेश्वर सेन ने बताया कि इनपुट कॉस्ट की वजह से अलग अलग मॉडल्स पर जनवरी से 10,000 रुपये से 16,000 रुपये तक बढ़ाया जाएगा.
फिलहाल कंपनी भारत में इंट्री लेवल कार Brio से लेकर हाई एंड कार्स CR-V की बिक्री करती है जिसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 25.13 लाख रुपये है.
इससे पहले दूसरी कार कंपनियों ने भी अगले साल की शुरुआत से अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है. इन कंपनियों में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, जेनरल मोटर्स, हुंडई मोटर्स, टोयोटा सहिंत जर्मन की लक्जरी कार मेकर मर्सिडिज बेंज और बीएमडबल्यू शामिल हैं.
दूसरी कंपनियों ने भी किया है कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान
ऑटो मेकर निसान, रेनो और स्कोडा ने भी जनवरी से अपनी कारों में 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. दिलचस्प बात यह है कि इन कंपनियों ने भी कीमत बढ़ाने के लिए भी इनपुट कॉस्ट ज्यादा लगने की दलील दी है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि आमतौर पर कंपनियां साल के आखिर में ऐसा ऐलान करती हैं ताकि फेस्टिव सीजन के हेवी डिस्काउंट के बाद बचे हुए स्टॉक खत्म हो सकें.
अगले साल लॉन्च होगा महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी
स्वदेशी ऑटो कंपनी महिंद्रा अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी KUV100 के लिए देश भर में प्री बुकिंग शुरू की है. कंपनी इसे 15 जनवरी 2016 को लॉन्च करेगी. पिछले दिनों कंपनी ने कोडनेम S101 से इसका टीजर जारी किया था. KUV को कंपनी ने कूल यूटिलिटी व्हीकल बताया है.
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 4 पेट्रोल और डीजल वर्जन में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के मुताबिक इसके मॉडल का डिजाइन बनाने में पिछले 4 साल से काम चल रहा था और इस पर 500 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इस एसयूवी के नए mFalcon इंजन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. कंपनी के सीईओ प्रवीन शाह ने कहा कि इसे खासतौर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है.