scorecardresearch
 

होंडा की मोबिलियो कार जुलाई में लॉन्च होगी

जापानी कंपनी होंडा मोटर्स की नई पेशकश होंडा मोबिलियो भारत में जुलाई में लॉन्च होगी. यह कार दरअसल एक एमपीवी (मल्टी यूटिलिटी पैसंजर व्हीकल) है, जो मारुति की एर्टिगा को टक्‍कर देगी.

Advertisement
X
होंडा की कार मोबिलियो
होंडा की कार मोबिलियो

जापानी कंपनी होंडा मोटर्स की नई पेशकश होंडा मोबिलियो भारत में जुलाई में लॉन्च होगी. यह कार दरअसल एक एमपीवी (मल्टी यूटिलिटी पैसंजर व्हीकल) है, जो मारुति की एर्टिगा को टक्‍कर देगी.

Advertisement

कंपनी का दावा है कि इसमें यात्रियों के लिए काफी स्पेस है और यह लंबी भी है. होंडा की लोकप्रिय कार ब्रियो के प्लेटफॉर्म पर बनी यह कार 4.4 मीटर लंबी है. इसकी खासियत यह होगी कि इसमें ने केवल स्पेस होगा बल्कि यह आरामदेह भी होगी. कंपनी ने इसकी स्टाइलिंग और इंटीरियर डिजाइन पर भी जोर दिया है.

इसका इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल का होगा. इसमें वही डीजल इंजन होगा जो होंडा की लंबी कार सिटी में इस्तेमाल हुआ है. इसका मतलब यह हुआ कि यह उतना ही माइलेज देगी. यह 5 गियरों वाली कार होगी. कंपनी इसका ऑटोमैटिक संस्करण भी पेश करेगी.

मोबिलियो की कीमत कितनी होगी यह अभी कहना कठिन है क्योंकि हाल में कंपनी ने अपनी सभी गाड़ियों की कीमतें बहुत ही स्पर्धात्मक रखी है. लेकिन इस कार की कीमत संभवतः एर्टिगा से ज्यादा ही होगी. दिल्ली में यह सवा छह लाख रुपये से शुरू होगी.

Advertisement

यह कार होंडा के ग्रेटर नोएडा प्लांट में बनाई जा रही है और जल्द ही इसका ट्रायल होगा. 7 सीटों वाली यह गाड़ी बड़े परिवारों के लिए ट्रांसपोर्ट का बढ़िया साधन होगी.

Advertisement
Advertisement