scorecardresearch
 

23 जुलाई को आ रही है होंडा की शानदार कार

जापानी कंपनी होंडा मोटर्स अपनी नई एमपीवी मोबिलियो 23 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. एमपीवी यानी मल्टी परपस व्हीक्ल कार और एसयूवी के बीच की गाड़ी होती है. इनमें पीछे की सीट Flexible होती हैं और इसकी ऊंचाई कार से ज्यादा होती है.

Advertisement
X
Honda Mobilio
Honda Mobilio

जापानी कंपनी होंडा मोटर्स अपनी नई एमपीवी मोबिलियो 23 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. एमपीवी यानी मल्टी परपस व्हीक्ल कार और एसयूवी के बीच की गाड़ी होती है. इनमें पीछे की सीट Flexible होती हैं और इसकी ऊंचाई कार से ज्यादा होती है.

Advertisement

मोबिलियो होंडा की लोकप्रिय कार ब्रियो और अमेज के ही प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इससे कंपनी इसकी कीमत कम रखने में सफल हुई है. इसमें पेट्रोल तथा डीजल दोनों के ऑप्शन हैं.

यह कार मारुति की एर्टिगा और टोयोटा के इनोवा को कड़ी टक्कर देगी. यह उसी क्लास की गाड़ी है और इसमें उनकी तरह ही सभी तरह की सुविधाएं हैं. इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन समझा जा रहा है कि यह एर्टिगा की कीमत के आस-पास ही होगी.

मोबिलियो 4.4 मीटर लंबाई वाली गाड़ी है और यह एर्टिगा से थोड़ी लंबी है. इसका इंजन 1498 सीसी का है. इसके पीछे का हिस्सा गोलाई लिए हुए है.

होंडा ने इस गाडी़ में अंदर जगह बढ़ाने के लिए डैशबोर्ड को और आगे धकेल दिया है तथा सीटों को पतला कर दिया है. इससे काफी जगह निकल आई है. इसके रियर डोर बड़े आकार के हैं, ताकि पिछली कतार में बैठने वालों को आसानी हो.

Advertisement

पिकअप के मामले में यह बेहतरीन गाड़ी है और इसका पेट्रोल इंजन तुरंत ही स्पीड पकड़ लेता है. इसके डीजल इंजन में आवाज बहुत ही कम है और वह भी बहुत बढ़िया पिकअप देता है.

Advertisement
Advertisement