होंडा कार्स इंडिया अपनी प्रीमियम अकॉर्ड व स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन सीआर-वी की 1,338 इकाइयां बाजार से वापस ले रही है. यात्री साइड के एयरबैग में खराब पुर्जे को बदलने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है.
बाजार से इन मॉडलों की 2002 से 2003 के दौरान बनी इकाइयों को वापस लिया जा रहा है. कंपनी वैश्विक स्तर पर इन मॉडलों को वापस ले रही है. यात्री एयरबैग में संभावित गड़बड़ी के मद्देनजर कंपनी ने जून, 2014 में इसकी घोषणा की थी. कंपनी बाजार से अकार्ड की 1,985 व सीआर-वी की 253 इकाइयां वापस लेगी.
होंडा कार्स इंडिया ने एक बयान में यह जानकारी दी. पिछले महीने होंडा मोटर कंपनी 2000-02 के दौरान बने खराब एयरबैग इनफ्लेटर्स को बदलने के लिए वैश्विक स्तर पर बाजार से 20 लाख वाहन वापस लेने की घोषणा की थी.