scorecardresearch
 

खराब एयरबैग बदलने के लिए 2.24 लाख कार वापस मंगाएगा Honda

जापान की मशहूर कंपनी होंडा मोटर्स अपने कारों के खराब एयरबैग इनफ्लेटरों को बदलने के लिए 2.24 लाख कार वापस मंगाएगा. वापस मंगाई जाने वाली कारों में 2003 और 2012 के बीच बनी प्रीमियम एसयूवी - सीआर-वी, सेडान सिविक, सिटी और जैज हैचबैक शामिल होंगी.

Advertisement
X
Honda Logo
Honda Logo

जापान की मशहूर कंपनी होंडा मोटर्स अपने कारों के खराब एयरबैग इनफ्लेटरों को बदलने के लिए 2.24 लाख कार वापस मंगाएगा. वापस मंगाई जाने वाली कारों में 2003 और 2012 के बीच बनी प्रीमियम एसयूवी - सीआर-वी, सेडान सिविक, सिटी और जैज हैचबैक शामिल होंगी.

कंपनी के एक बयान के मुताबिक वह पिछले जेनरेशन की सीआर-वी, सिविक, सिटी और जैजे के करीब 2,23,578 कारों के एयरबैग इनफ्लेटरों को स्वेच्छा से बदलेगी. एयरबैग बदलने का काम 12 अक्टूबर 2015 से अलग अलग फेस में किया जाएगा.

एयरबैग बदलने का काम देश भर के डीलरों के यहां किया जाएगा. इसके लिए कार मालिकों को कोई पैसा नहीं देना होगा. दुनिया भर में होंडा ने खराब एयरबैग बदलने के लिएक 20 लाख से भी ज्यादा वाहनों को वापस मंगाया है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement