scorecardresearch
 

Auto Expo 2018: Honda की नई Amaze, डिजाइन और फीचर्स नए...

2018 Amaze में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले का सपोर्ट दिया गया है. इससे मोबाइल से कनेक्टिविटी ज्यादा बेहतर होगी. हालांकि ये फीचर् टॉप वेरिएंट्स में ही मिलेंगे.

Advertisement
X
2018 Amaze
2018 Amaze

Advertisement

ऑटो एक्सपो में इस बार होंडा ने नई Amaze लॉन्च कर दी है. यह कंपनी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान है और इस बार कंपनी ने इसे कस्टमर्स के पॉकेट का ख्याल रखते हुए पेश किया है. यह कार नई प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है और मौजूदा Amaze से यह कई डिजाइन के मामले में भी अलग है.

होंडा ने इस ऑटो एक्सपो में Amaze सहित नई CR-V और Civic से पर्दा हटाया है. नई अमेज की बात करें तो लुक्स से लेकर फीचर्स और इंटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं. इसमें अब सात इंच का डिजिपैड टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. खास बात ये है कि इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले का सपोर्ट दिया गया है. इससे मोबाइल से कनेक्टिविटी ज्यादा बेहतर होगी. हालांकि ये फीचर् टॉप वेरिएंट्स में ही मिलेंगे.

Advertisement

डिजाइन फीचर्स और इंटीरियर जरूर अलग है नई Amaze में लेकिन इंजन ऑप्शन वही रहेंगे जो अभी आपको मौजूदा Amaze में मिलते हैं. इसमें भी 1.2लीटर i-VTEC पेट्रोल और 100PS, 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ऑप्शन मिलेगा. इसमें भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन है, हालांकि इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी है, लेकिन वो सिर्फ टॉप वेरिएंट में ही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Amaze के डीजल और पेट्रोल दोनों ही वेरिएंट में CVT ऑप्शन मिलेगा और इतना ही नहीं इसे CVT ऑटोमेटिक गियबॉक्स वाली पहली अफोर्डेबल कार कहा जा रहा है. क्योंकि इसके डीजल वेरिएंट में भी CVT होगा.  

सेफ्टी के लिए इसमें ट्विन एयरबैग्स और एबीएस जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि इसकी शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये एक्स शोरूम होगी.    

Advertisement
Advertisement