scorecardresearch
 

होंडा पेश करेगी दो नई शानदार कारें, बेहतरीन माइलेज देंगी

जापानी कंपनी होंडा दो नई कारें पेश करने जा रही है. ये हैं होंडा मोबिलियो और दूसरी होंडा जैज. मोबिलियो जहां जून में लॉन्च होगी वहीं जैज जुलाई में. मोबिलियो अपने वर्ग में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी और यह एक लीटर में 25.8 किलोमीटर चलेगी.

Advertisement
X
होंडा की जल्द ही लॉन्च होने वाली कार
होंडा की जल्द ही लॉन्च होने वाली कार

जापानी कंपनी होंडा दो नई कारें पेश करने जा रही है. ये हैं होंडा मोबिलियो और दूसरी होंडा जैज. मोबिलियो जहां जून में लॉन्च होगी वहीं जैज जुलाई में. मोबिलियो अपने वर्ग में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी और यह एक लीटर में 25.8 किलोमीटर चलेगी.

Advertisement

ऑटोमोबाइल क्षेत्र से जुड़े एक जानकार ने बताया कि होंडा इन कारों को पेश करने की तैयारी में है. मोबिलियो होंडा के ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में बनेगी और वहां इसकी तैयारियां चल रही है. जून में इसका बकायदा उत्पादन शुरू हो जाएगा. कंपनी शुरू में हर साल 45,000 मोबिलियो बनाएगी. समझा जाता है कि यह कार मारुति की सफल कार एर्टिगा को टक्कर देगी. 7 सीटों वाली यह कार यह उसी वर्ग में है.

मोबिलियो में पेट्रॉल और डीजल दोनों ही तरह के इंजन होंगे. पेट्रोल इंजन होंडा कि कार सिटी का 1.5 लीटर वाला ही होगा जो बेहद ही शानदार परफॉर्मेंस वाला इंजन है. पेट्रोल वाले मॉडल में बिना गियर वाली कारों का भी ऑप्शन होगा. लेकिन डीजल में 6 गियरों का भी ऑप्शन होगा. इसमें 1.5 लीटर i-DTEC इंजिन होगा जो बढ़िया माइलेज देगा.

Advertisement

दूसरी ओर कंपनी अपनी छोटी कार जैज का नया संस्करण भी पेश करेगी. पहले कहा गया था कि जैज का उत्पादन अब सदा के लिए बंद कर दिया गया है लेकिन अब उसे नया रूप दिया जा रहा है. यह पुराने वाले से बिल्कुल अलग होगा. इसमें भी ऑटोमेटिक गियर का ऑप्शन होगा. यह कार जुलाई में लॉन्च होगी. इसका उत्पादन होंडा के टपुकरा प्लांट में होगा. कंपनी शुरू में 20,000 कारें बनाएगी.

Advertisement
Advertisement