scorecardresearch
 

मार्च में लॉन्च हो सकती है Honda की ये शानदार कार

होंडा अपनी कॉम्पैक्ट SUV कार WR-V को भारत में इस साल मार्च में लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
X
Honda WR-V
Honda WR-V

Advertisement

पिछले साल नवंबर में खबर आई थी कि Honda WR-V क्रॉसओवर भारत में लॉन्च हो सकती है. हाल ही आई रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की ये कार इस साल मार्च में भारत में दस्तक दे सकती है.

ऑटोकार प्रोफेशनल की खबर के मुताबिक, कंपनी ने हाल ही में विठालापुर, राजस्थान में 380 एकड़ जमीन खरीदी है जहां जल्द लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट SUV का निर्माण किया जाएगा. ये कंपनी की देश में तीसरी फैक्टरी होगी. इससे सभी व्हीकल्स की डिमांड को कम समय में पूरा किया जा सकेगा. होंडा ने नए प्लान्ट के लिए 1000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है.

2018 से नहीं दिखेंगे 30 सेकंड के YouTube वीडियो ऐड

पहले ये खबर थी कि नए WR-V में BR-V की तरह डिजाइन हो सकते हैं पर हाल में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक WR-V होंडा Jazz प्लेटफार्म पर बेस्ड होगा. ये कंपनी की तरफ से पहली कॉम्पैक्ट SUV होगी.

Advertisement

जानिए कितना पॉर्न भरा है इंटरनेट पर  

द हिंदू की खबर के अनुसार, WR-V की कीमत 6.5 लाख रुपये हो सकती है और ये बाजार में आकर मारुति सुजुकी के Vitara Brezza से मुकाबला करेगी. इसकी बाकी जानकारी अभी नहीं उपलब्ध है. हालां‍कि उम्मीद है कि नई गाड़ी में Jazz की तरह 1.2 litre i-VTEC पेट्रोल इंजन होगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ i-DTEC डीजल इंजन हो सकती है.

Advertisement
Advertisement