scorecardresearch
 

नए सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च हुई होंडा की X-Blade, जानें नई कीमत

होंडा ने X-Blade के नए अपडेटेड वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. जानें कीमत और फीचर्स.

Advertisement
X
X-Blade
X-Blade

Advertisement

होंडा मोटरसाइकल्स ने X-Blade के ABS वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस अपडेटेड बाइक की कीमत 87,776 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. ये बाइक नॉन-ABS वेरिएंट के मुकाबले 8,000 रुपये ज्यादा महंगी है. नॉन-ABS वेरिएंट की कीमत भारत में 79,768 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

होंडा ने अपनी X-Blade को भारत में इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. X-Blade का लुक स्टाइलिश और स्पोर्टी डिजाइन वाला है. इस मोटरसाइकल को सबसे पहले 2018 ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था. इस नए वेरिएंट में नए सेफ्टी फीचर के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है.

फीचर्स की बात करें तो 160cc मोटरसाइकल में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं. कुछ फीचर्स की बात करें तो यहां LED हेडलैम्प्स एंड टेल लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हजार्ड लाइट स्विच और गियर पोजिशन इंडीकेटर मौजूद हैं. ग्राहकों के लिए ये बाइक पांच कलर ऑप्शन- मैट फ्रोजन सिल्वर मेटालिक, पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट ब्लू मेटालिक और मार्शल ग्रीन मेटालिक में उपलब्ध रहेगी.

Advertisement

X-Blade में 162.71cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है. जो 13.93bhp का पावर और 13.9Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को ऑप्शन मिलेगा. X-Blade के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. ब्रेकिंग को सपोर्ट करने के लिए अब यहां सिंगल-चैनल ABS सिस्टम भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement