Huawei के सब ब्रांड Honor का नया स्मार्टफोन Honor 20i चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें ग्रेडिएंट डिजाइन, ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Kirin 710F प्रोसेसर दिया गया है और इसके 5 वेरिएंट ग्राहकों को मिलेंगे. ग्राहक इस स्मार्टफोन के ग्रेडिएंट रेड, ग्रेडिएंट ब्लू और मैजिक नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
वेरिएंट और कीमत:
Honor 20i (4GB रैम +128GB स्टोरेज): CNY 1,599 (लगभग 16,600 रुपये)
Honor 20i (6GB रैम+64GB स्टोरेज): CNY 1,599 (लगभग 16,600 रुपये)
Honor 20i (6GB रैम+128GB स्टोरेज): CNY 1,899 (लगभग 19,700 रुपये)
Honor 20i (6GB रैम+256GB स्टोरेज): CNY 2,199 (लगभग 22,800 रुपये)
Honor 20i AAPE Edition: CNY 2,199 (लगभग 22,800 रुपये)
फिलहाल चीन से बाहर के बाजारों के लिए इस स्मार्टफोन की उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है, हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में Honor 20 Lite के नाम से उतारा जा सकता है.
Honor 20i के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Honor 20i एंड्रॉयड पाई बेस्ड EMUI 9.0.1 पर चलता है और इसमें 19.5:9 रेश्यो और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.21-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम, Mali G51MP4 GPU और 256GB तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Kirin 710F प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में बेहतरीन गेमिंग के लिए GPU Turbo 2.0 फीचर दिया गया है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का है. यहां साथ में 8 मेगापिक्सल अलट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही ये फेस अनलॉक के भी काम आएगा.
कनेक्टिविटी के लिए यहां 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, क्वॉलकॉम aptX HD ऑडियो, माइक्रोUSB 2.0 पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 3,400mAh की है, हालांकि यहां फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं दिया गया है.