हुंदै की कार पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है. हुंदै ने सोमवार को अपनी प्रीमियम कॉम्पैक्ट कार आई-20 का नया वर्जन आई-20 एलीट लॉन्च किया. कार की शुरुआती कीमत 4 लाख 89 हजार रुपये है.
आई-20 फ्लूइडिक स्कलप्चर 2.0 फिलॉसफी पर आधारित है. कार में सेकेंड जेनरेशन का 1.4 CRDI इंजन है. पेट्रोल वर्जन में जहां 5 स्पीड ट्रांसमिशन पर उपलब्ध है वहीं डीजल आई-20 एलीट में 6 स्पीड मैन्युल ट्रांसमिशन है.
पेट्रोल आई-20 एलीट की माइलेज 18.60
किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल मॉडल 22.54 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है. हालांकि स्पोर्ट्स और एस्टा
के डीजल एवं पेट्रोल वर्जन की माइलेज क्रमश: 21.7 और 18.24 किलोमीटर प्रति लीटर है.
इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम है.
पेट्रोल: एरा- 4.80 लाख रुपये, मैगना-5.41 लाख रुपये, स्पोटर्ज -5.93 लाख, एस्टा-6.46 लाख रुपये
डीजल: एरा- 6.09 लाख रुपये, मैगना-6.61 लाख रुपये, स्पोटर्ज-7.13 लाख रुपये, एस्टा-7.66 लाख रुपये
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) को इस साल 4 लाख 10 हजार गाड़ियों के बिक जाने की उम्मीद है. हालांकि आई-20 एलीट का मुकाबला मारुति सुजुकी, फॉक्सवैगन पोलो और स्विफ्ट जैसी कारों से होगा. इन गाड़ियों की कीमत भी चार लाख से लेकर 8 लाख तक है.
एचएमआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने बताया, कंपनी ने पिछले साल 6.33 लाख गाड़ियां बेची थीं. जिसमें 3.8 लाख गाड़ियां घरेलू बाजार में बेची गईं थीं. खरीदारों की धारणा में सुधार तथा नए वाहन पेश किए जाने की योजना के आधार पर कंपनी ने यह लक्ष्य तय किया है. कंपनी के चेन्नई कारखाने की मौजूदा क्षमता 6.4 लाख इकाई सालाना है जिसे बढ़ाकर 6.8 लाख इकाई किया जा सकता है.