scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुई 3rd जेनेरेशन Hyundai Tucson, जानें-कीमतें और फीचर्स

भारत में 3rd जेनेरेशन Hyundai Tucson लॉन्च हो चुकी है और यहां इसकी शुरुआती कीम 18.99 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है.

Advertisement
X
Tucson
Tucson

Advertisement

साउथ कोरियन ऑटो दिग्गज ह्यूंडई ने भारत में अपनी प्रीमियम एसयूवी 3rd जेनेरेशन Hyundai Tucson की बिक्री शुरू कर दी है. इसकी शुरुआती कीमत 18.99 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) होगी. जबकि टॉप मॉडल की कीमत 24.99 लाख रुपये है.

चूंकि यह हाई एंड एसयूवी कार है तो जाहिर है इसके फीचर्स भी हाई एंड ही होंगे. यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल ऑप्शन के साथ तीन ट्रिम लेवल- 2WD MT, 2WD AT GL और 2WD AT GLS में उपलब्ध होगी.

पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन 2 लीटर के होंगे और इनमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन होगा.

इंजन ऑप्शन
पेट्रोल इंजन 153bhp देगा, जबकि डीजल इंजन 182bhp देगा. कंपनी का दावा है कि मैनुअल पेट्रोल वैरिएंट में 13.03 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा जबकि ऑटोमैटिक पेट्रोल वैरिएंट में 12.95 किलोमीटर प्रति लीटर.

Advertisement

इनके मुकाबले डीजल इंजन वाली Tucson ज्यादा माइलेज देगी. दावा है कि इसकी माइलेज 18.42 किलोमीटर प्रति लीटर की होगी जबकि ऑटोमैटिक पेट्रोल वैरिएंट 16.83 का ही माइलेज देगा.

डिजाइन
इसका डिजाइन कमोबेश नई Elantra जैसा बोल्ड है. इसे Fluidic Sculpture 2.0 पर बनाया गया है और फ्रंट में हेक्सगोनल ग्रिल दिया गया है जिसमें शार्प प्रोजेक्टर हेडलैंप्स लगे हैं. इसमें एलईडी फॉग लैंप्स के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स भी दिया गया है.

मैनुवल वैरिएंट में 17 इंच का स्पोर्टी एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जबकि ऑटोमैटिक वाले में 18 इंच का स्पोर्टी एलॉय व्हील लगे हैं.

इंटरनेटनमेंट फीचर्स
इंटरटेनमेंट के लिए इसमें टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमें ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का भी सपोर्ट दिया गया है. इसके नेविगेशन और वॉयस रिकॉग्निशन भी किया जा सकता है. इसके अलावा यह ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स सपोर्ट करता है. इसमें 4 स्पीकर्स के साथ 2 ट्वीटर्स लगाए गए हैं.

सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए 3rd जेनेरेशन Tucson एसयूवी में डुअल एयरबैग के साथ ABS और EBD जैसे फीचर्स दिए गए हैं. टॉप मॉडल में साइड कर्टेन एयरबैग भी दिए गए हैं. इसके अलावा रियर पार्किंग कैमरा डायनेमिक्स और ब्रेक ऐसिस्सट जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement