scorecardresearch
 

SUV के दीवानों के लिए Hyundai ला रहा है कम कीमत की 'क्रेटा'

एसयूवी के दीवानों के लिए एक खुशखबरी है. हुंदै ने SUV के नए ग्लोबल मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. साउथ कोरिया की इस कंपनी ने मंगलवार को बताया कि SUV के नए मॉडल का नाम 'क्रेटा' (Creta) होगा.

Advertisement
X
Hyundai ix25
Hyundai ix25

एसयूवी के दीवानों के लिए एक खुशखबरी है. हुंदै ने SUV के नए ग्लोबल मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. साउथ कोरिया की इस कंपनी ने मंगलवार को बताया कि SUV के नए मॉडल का नाम 'क्रेटा' (Creta) होगा.

Advertisement

कंपनी के मुताबिक, यह कार इस साल के अंत तक बाजार में आएगी. हालांकि कंपनी ने कार के नाम के अलावा इसके बारे में कुछ और जानकारी नहीं दी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि हुंदै अपने ग्लोबल प्रोजेक्ट ix25 को इस साल फेस्टिवल सीजन में लॉन्च कर सकती है.

दूसरों के मुकाबले कम होगी कीमत!
माना जा रहा है कि रेनॉल्ट डस्टर, निसान टेर्रानो, महिंद्रा स्कॉर्पियो और दूसरी अन्य कारों की तरह हुंदै भी वार्ना का इंजन ही शेयर करेगी. हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. उम्मीद की जा रही है कि इसमें पेट्रोल-डीजल दोनों के विकल्प होंगे.

i20 प्लेटफॉर्म पर आधारित क्रेटा 4270mm लंबी, 1780mm चौड़ी और 1630mm ऊंची होगी. यह भी माना जा रहा है कि क्रेटा की कीमत दूसरी SUV के मुकाबले कम होगी.

Advertisement
Advertisement