scorecardresearch
 

आ रही है Hyundai की मिनी SUV, कम कीमत में भी मिलेंगे एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स

Hyundai Casper पहले से ही साउथ कोरियन मार्केट में उपलब्ध है और इस छोटी एसयूवी में एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसा फीचर भी मिलता है. संभव है कि कंपनी इंडियन मार्केट में आने वाली इस एसयूवी में भी इस फीचर को शामिल करे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Hyundai Casper
सांकेतिक तस्वीर: Hyundai Casper

छोटी और किफायती स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) वाहनों की डिमांड के चलते ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगी हैं.  हुंडई इंडिया को लेकर भी ख़बरें आती रही हैं कि कंपनी एक नए सब-फोर मीटर एसयूवी को यहां के बाजार में उतारने की सोच रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार हुंडई की आने वाली इस मिनी एसयूवी का कोडनेम (Ai3) है और हाल ही में इसे एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि, हुंडई की ये एसयूवी कम कीमत में भी एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस होगी. 

Advertisement

संभव है कि हुंडई की ये मिनी एसयूवी कंपनी के मौजूदा मॉडल ग्रैंड आई10 और ऑरा के प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाए. ग्लोबल मार्केट में हुंडई कैस्पर (Hyundai Casper) के नाम से एक छोटी एसयूवी पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है, और ऐसा माना जा रहा है कि इसी एसयूवी को कंपनी यहां के बाजार में उतारेगी. इंडियन रोड कंडिशन और ग्राहकों की जरूरत के अनुसार इस एसयूवी के में कुछ बदलाव किए जाएंगे. बाजार में आने के बाद हुंडई की ये एसयूवी मुख्य रूप से टाटा पंच और सिट्रॉएन सी3 जैसे मॉडलों को टक्कर देगी. 

कैसी होगी हुंडई की छोटी SUV: 

जैसा कि टेस्टिंग मॉडल में देखने को मिल रहा है इस SUV में कंपनी साइज को छोटा रखते हुए स्पोर्टी स्टांस देने का पूरा प्रयास कर रही है. एसयूवी के फ्रंट में पैरामेट्रिक ग्रिल, इंटिग्रेटेड सर्कूलर हेडलैंप और बोनट के नीचले हिस्से पर डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) दिए जा सकते हैं. इसमें कंपनी 17 इंच का अलॉय व्हील दे सकती है जो कि इसे एक बेहतर एसयूवी के तौर पर स्थापित करने में मदद करेगी. बॉक्सी डिज़ाइन और फंकी लुक के साथ ये एसयूवी यंगस्टर्स को खूब पसंद आएगी. इसमें प्लास्टिक क्लैडिंग को भी जगह दी गई है जो कि इसे और स्पोर्टी बनाते हैं. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर: Hyundai Casper
सांकेतिक तस्वीर: Hyundai Casper

इस एसयूवी के इंटीरियर की बात करें तो, हुंडई हमेशा से ही अपने शानदार केबिन डिजाइन के लिए जानी जाती है. संभव है कि इस एसयूवी में भी कंपनी बेहतर फीचर्स को शामिल करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इसमें फुल डिजिटली इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के साथ 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम देगी, जो कि नेविगेशन के साथ ही ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी से लैस होगा. इसके अलावा ऑटोमेटिक क्लाइमे कंट्रोल, सनरूफ, मूड लाइटिंग, वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट और 301 लीटर का बूट स्पेस भी दिया जा सकता है. 

ग्लोबल मार्केट में जो Hyundai Casper उपलब्ध है, उसमें कंपनी ने 1 लीटर की क्षमता का स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल इंजन और 1 लीटर का कप्पा (Kappa) पेट्रोल इंजन का विकल्प देती है. हालांकि इंडियन मार्केट को ध्यान में रखते हुए इस एसयूवी में 1.2 लीटर कप्पा VTVT पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो कि आपको ग्रैंड आई10 और ऑरा में देखने को मिलता है. ये इंजन 81.8 hp की दमदार पावर और 113.8 nm का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही ये इंजन 20 किलोमीटर तक का माइलेज देने में भी सक्षम है. जो एसयूवी की साइज है उस लिहाज से ये इंजन विकल्प बेहतर साबित होगा. 

सांकेतिक तस्वीर: Hyundai Casper
सांकेतिक तस्वीर: Hyundai Casper

दमदार सेफ्ट फीचर्स: 

Advertisement

इस समय बाजार में ADAS फीचर का खूब चलन देखने को मिल रहा है, ज्यादातर कंपनियां इस फीचर को अपने वाहनों में शामिल कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हुंडई की आने वाली ये एसयूवी भी इस फीचर से लैस हो सकती है. इस कार में भी एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसा फीचर दिया जा सकता है, जो कि कार की सेफ्टी को और भी बेहतर करेगा. इसमें कोलाइजन एवॉइडेंस, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और बहुत कुछ मिल सकता है.  आने वाली माइक्रो एसयूवी देश में एडवांस फीचर्स देने वाली सबसे सस्ती कार हो सकती है. 

क्या होगी कीमत: 

हालांकि ये एसयूवी अभी टेस्टिंग के दौर में है और इसमें कई बदलाव संभव है, ऐसे में इसकी कीमत के बारे में सटीक जानकारी दे पाना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसे 10 लाख रुपये से कम कीमत में पेश कर सकती है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्टस् में यह भी कहा जा रहा है कि, इसके एंट्री लेवल वेरिएंट, जिसमें कम फीचर्स शामिल किए जाएं उसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती हैं लेकिन यह अटकलों पर आधारित है और अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है.
 

Advertisement
Advertisement