scorecardresearch
 

क्या Hyundai Creta Electric की हो रही है तैयारी? टेस्टिंग के दौरान नज़र आई जबरदस्त SUV

Hyundai Creta Electric को एक फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इसी साल की शुरुआत में इसे चेन्नई की सड़कों पर स्पॉट किया गया था, अब इसे हरियाणा के करनाल में देखा गया है. बाजार में आने के बाद ये हुंडई की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध Hyundai Creta.
सांकेतिक तस्वीर: ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध Hyundai Creta.

देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर जो मोमेंटम बना हुआ है, उसे देखते हुए ज्यादा ब्रांड्स इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हैं. टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई और मोरिस गैराजेज (MG Motors) जैसे ब्रांड्स अपने इलेक्ट्रिक कारों के साथ तेजी से फर्राटा भर रहे हैं. अब हुंडई अपने इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो को विस्तार देते नज़र आ रही है. इलेक्ट्रिक कार खरीदारों को एक और नया विकल्प मिलने की उम्मीद है. ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही ग्राहकों को Hyunda Creta Electric में भी सफर करने का मौका मिलेगा. हाल ही में क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को एक फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.

Advertisement

इससे पहले फरवरी महीने में CRETA Electric को चेन्नई की सड़कों पर स्पॉट किया गया था, और इस बार इसे हरियाणा के करनाल में देखा गया है. ये एक प्रोटोटाइप मॉडल जैसा लगा रहा है जो कि मौजूदा जेनरेशन मॉडल पर बेस्ड है. हालांकि क्रेटा इलेक्ट्रिक को लेकर कंपनी की तरफ से अब कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि हुंडई भी अन्य वाहन निर्माता कंपनियों की तरफ अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देने में लगी है. इस समय कंपनी के EV पोर्टफोलियो में Kona और IONIC 5 जैसे मॉडल मौजूद हैं, हालांकि इनकी कीमत काफी उंची है. 

कैसी होगी CRETA Electric: 

Hyundai Creta Electric का जो टेस्टिंग मॉडल स्पॉट किया गया है उसे चार्जिंग के दौरान देखा गया है. एक्सटीरियर डिज़ाइन काफी हद तक मौजूदा ICE इंजन मॉडल जैसा ही है, हालांकि इसके आगे और पीछे के बंपर में थोड़ा बदलाव जरूर देखा जा सकता है. दिलचस्प बात ये है कि टेस्टिंग मॉडल को किसी तरह से कवर नहीं किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार को अगले साल तक बाजार में उतार सकती है. 

Advertisement

फिलहाल इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के पावर, परफॉर्मेंस या बैटरी पैक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन माना जा रहा है कि, कंपनी इसमें KONA के ही तर्ज पर 39.2 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे सकती है जो कि सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. बहरहाल, अभी इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन इसका इलेक्ट्रिक मोटर तकरीबन 134 bhp की पावर और 395 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. 

अभी क्रेटा इलेक्ट्रिक टेस्टिंग मोड में है और समय के साथ इसमें कई बदलाव किए जाएंगे. चूकिं टेस्टिंग मॉडल में कोई चार्जिंग पोर्ट नहीं दिया गया था, तो इंजीनियर्स ने इसके बोनट को खोलकर इसमें चार्जिंग केबल को कनेक्ट किया था. संभव है कि प्रोडक्शन मॉडल में कंपनी SUV के फ्रंट में चार्जिंग पोर्ट को जगह दें. ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी इसे 20 लाख रुपये की कीमत में पेश करे. 

Advertisement
Advertisement