scorecardresearch
 

CRETA से लेकर Venue तक सब हो गई और भी सेफ! Hyundai ने नए सेफ्टी फीचर्स से अपडेट की ये 3 कारें

Hyundai ने अपनी सबसे किफायती एसयूवी Venue से लेकर Creta और प्रीमियम हैचबैक कार i20 को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया है. ख़ास बात ये है कि इन अपडेट्स के बावजूद कंपनी ने इन कारों की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है.

Advertisement
X
Hyundai Creta
Hyundai Creta

साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को नया अपडेट दिया है. कंपनी अपनी मशहूर कारों Creata, Venue और i20 में नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है. इस अपडेट के बाद ये तीनों गाड़ियां पहले से और भी ज्यादा सेफ हो गई है. अच्छी बात ये है कि कंपनी ने इन कारों में फीचर्स अपडेट करने के बावजूद कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. तो आइये जानते हैं तीनों कारों में क्या नए फीचर्स जोड़े गए हैं- 

Advertisement

Hyundai CRETA में क्या है नया: 

हुंडई ने अपनी क्रेटा और वेन्यू में सबसे बड़ा अपडेट दिया है. क्रेटा में कंपनी ने थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है जो कि आपको सभी वेरिएंट्स में मिलेगा. हुंडई क्रेटा कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है और ये नया अपडेट इसे और भी बेहतर बनाएगा. इसके अलावा कंपनी ने इसमें एड्जेस्टेबल हेडरेस्ट 60:40 स्पिलिट रियर बेंच सीट दिए हैं. 

नया हेडरेस्ट यात्रियों के लिए और भी आरामदायक सफर बनाएगा. इतना ही नहीं अब इसमें टू-स्टैप रिक्लाइनर सीट भी दिया गया है. थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट, एड्जेस्टेबल हेडरेस्ट, रिक्लाइनिंग स्प्लिट रियर सीट्स के अलावा पैनोरमिक सनरूफ, रियर विंडो ब्लाइंड्स के साथ, क्रेटा अब पिछली सीट पर बैठले वाले यात्रियों के लिए और भी आरामदायक बन गई है. इस कार की कीमत 10,87,000 रुपये से शुरु होती है. 

Advertisement
Hyundai Venue
Hyundai Venue


Hyundai Venue में मिलेंगे ये फीचर्स: 

हुंडई वेन्यू कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे सस्ती एसयूवी है. कंपनी ने पिछले साल इसे एन-लाइन ट्रीटमेंट के साथ पेश किया था. क्रेटा की तरह ही वेन्यू में भी पिछली सीट के लिए ही ज्यादा अपडेट दिए गए हैं. इसमें सभी फ्रंट-फेसिंग सीटों पर थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स, 2-स्टेप रिक्लाइनिंग सीट्स और एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है. यानी कि ये फीचर्स अब सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे. इस कार की कीमत  7,71,600 रुपये से शुरू होती है. 

Hyundai i20 हुई और भी सेफ: 

Hyundai i20 को कंपनी ने साल 2009 में पहली बार लॉन्च किया था, तब से ये कार प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. आकर्षक लुक, दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स के चलते ये कार लोगों को खूब पसंद आती है. नए अपडेट में, कंपनी ने इस कार के सभी सीटों पर 3-पॉइंट सीट बेल्ट फिट किया है, साथ ही रियर में एडजस्टेबल हेडरेस्ट भी मिलता हैं. इन फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है, जो कि सभी वेरिएंट्स में मिलते हैं. इस कार की शुरुआती कीमत  7,45,900 रुपये से शुरु होती है. यहां पर दी गईं सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार है. 

Advertisement
Advertisement