scorecardresearch
 

Hyundai की इन कारों पर 50 हजार तक डिस्काउंट, देखें लिस्ट

Hyundai Cars नए साल में हुंडई की कारों पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. यहां जानें सारे ऑफर्स.

Advertisement
X
Discounts on Hyundai cars
Discounts on Hyundai cars

Advertisement

जनवरी के महीने में Hyundai अपने ढेरों प्रोडक्ट्स पर कई आकर्षक डिस्काउंट दे रही है. कंपनी अपने प्रोडक्ट लाइनअप पर 50,000 रुपये तक डिस्काउंट ग्राहकों को दे रही है. ये डिस्काउंट न्यू ईयर स्किम के तहत दिए जा रहे हैं. हालांकि इस ऑफर को लिमिटेड पीरियड के लिए जारी किया गया है. डिस्काउंट में Creta और हाल में लॉन्च की गई Santro शामिल नहीं होगी. डिस्काउंट्स के अलावा हुंडई की ओर से सारे प्रोडक्ट्स पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

ये डिस्काउंट कंपनी के प्रोडक्ट्स जैसे Grand i10, Elite i20, Xcent, Prime Grand i10, Xcent, Elantra और Tucson पर दिया जा रहा है. Grand i10 से शुरुआत करें तो इसके पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये और 30,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. साथ ही यहां दोनों पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ग्राहकों को मिलेगा.

Advertisement

इसी तरह कॉम्पैक्ट-सेडान Xcent पर 20,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. साथ ही 30,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ ग्राहकों को मिलेगा. इसी तरह Prime Grand i10 और Xcent पर 20,000 रुपये का डायरेक्ट कैश डिस्काउंट भी ग्राहकों को मिलेगा.

इसके बाद Elite i20, i20 Active और Verna की बात करें तो इनमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. दूसरी तरफ Hyundai Elantra और Tucson पर सबसे ज्यादा 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. ऊपर बताई गई सारी गाड़ियों पर MNCs और सरकारी ऑफिस के कर्मचारियों को अलग से कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा.

Hyundai Creta और हाल में लॉन्च हुई Santro हैचबैक ही दो ऐसी गाड़ियां हैं जिन पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement