scorecardresearch
 

Hyundai Exter: बॉक्सी डिज़ाइन... जबरदस्त लुक! हुंडई की किफायती माइक्रो एसयूवी का टीजर हुआ जारी

Hyundai Exter कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो की सबसे किफायती एसयूवी होगी. बताया जा रहा है कि, कंपनी इसे पहले पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी, बाद में इसे CNG किट के साथ भी बाजार में उतारा जाएगा. बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से टाटा पंच, मारुति इग्निस जैसी कारों को टक्कर देगी.

Advertisement
X
Hyundai Exter
Hyundai Exter

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी नई आने वाली माइक्रो-एसयूवी Hyundai Exter का नया टीज़र जारी किया है. इस नए टीजर में एसयूवी का एक्सटीरियर काफी हद तक सामने आ चुका है, जिसमें इसका फ्रंट फेस दिख रहा है. इसके पहले भी कंपनी ने इस एसयूवी के कुछ टीजर जारी किए थें, जिसमें इसका बॉडी डिज़ाइन और सिल्हूट दिखा था. बता दें कि, ये हुंडई की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली सबसे किफायती एसयूवी होगी, जो कि Venue से नीचे पोजिशन करेगी. 

Advertisement

ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी इसे आगामी जुलाई से अगस्त महीने के बीच बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है. इसे इंडियन मार्केट के साथ ही विदेशी बाजार में भी निर्यात किया जा सकता है. हुंडई की ये माइक्रो-एसयूवी मौजूदा Grand i10 Nios के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे पहले पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारेगी, बाद में इसे CNG वेरिएंट के साथ भी पेश किया जाएगा. बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से टाटा पंच, मारुति इग्निस जैसी कारों को टक्कर देगी. 

क्या कहता है टीजर: 

नए टीजर को देखकर लगता है कि, कंपनी ने इसे बिल्कुल नया फ्रंट फेस दिया है जो कि अब तक इंडियन मार्केट में हुंडई के किसी भी दूसरे वाहन में देखने को नहीं मिलता है. कंपनी के 'सेंसुअस स्पोर्टीनेस' डिज़ाइन लैंग्वेज पर तैयार इस एसयूवी में स्पिलट हेडलैंव के साथ 'H' शेप एलईडी डे-टाइम-रनिंग लाइट्स दिए गए हैं. जो कि काफी हद तक ग्लोबल मार्केट में हाल ही में स्पॉट की गई सेंटाफे एसयूवी के समान है. 

Advertisement
Hyundai Exter
Hyundai Exter

Hyundai Exter के फ्रंट में स्क्वायर शेप हाउसिंग के भीतर राउंड शेप हेडलाइट्स देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा डुअल-टोन आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's) और ब्लैक फ्रंट ग्रिल देखी जा सकती है. एसयूवी के टॉप पर रूफ-रेल और नीचे की तरफ फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट्स भी दिया जा रहा है. बॉक्सी डिजाइन वाली इस एसयूवी का का लुक काफी आकर्षक है. 

कंपनी ने फिलहाल केवल इसके फ्रंट लुक का ही रेंडर डिज़ाइन इमेज शेयर किया है, अभी इसके रियर प्रोफाइल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, इसके पिछले हिस्से में स्क्वायर शेप का LED टेल-लैंप दिया जा सकता है. इसके अलावा साइड प्रोफाइल में कंपनी फॉक्स क्लैडिंग को जोड़ सकती है, ख़ासतौर पर व्हील्स के चारो तरफ, जो कि इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करेंगे. 

इंजन और परफॉर्मेंस: 

Hyundai Exter के इंजन मैकेनिज्म के बारे में अभी जानकारी आना बाकी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल कर सकती है, जो कि आपको ऑरा, नियॉस और आई20 में देखने को मिलता है. ये इंजन 83Hp की पावर जेनरेट करता है. इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा इसे 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिल सकता है. 

Advertisement

क्या हो सकती है कीमत: 

हालांकि लॉन्च से पहले Hyundai Exter की कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है. लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसे 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ये मौजूदा Grand i10 Nios के मुकाबले थोड़ी महंगी होगी, जिसकी कीमत 5.73 लाख रुपये से शुरू होती है. 

Advertisement
Advertisement