scorecardresearch
 

Hyundai Exter के ये 5 ख़ास फीचर्स जो Tata Punch को देंगे टक्कर! जानें डिटेल

Hyundai Exter को एक नए रंग में पेश कर रही है, जिसे कंपनी ने 'रेंजर खाकी' (Ranger Khaki) नाम दिया है. इसमें कंपनी 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने का दावा कर रही है. बताया ये भी जा रहा है कि, इनमें से 26 सेफ्टी फीचर्स ऐसे होंगे जिन्हें कंपनी सभी वेरिएंट्स में दे सकती है.

Advertisement
X
Hyundai Exter Vs Tata Punch
Hyundai Exter Vs Tata Punch

हुंडई अपनी नई किफायती मॉडल Hyundai Exter को लॉन्च करने जा रही है. इस छोटी एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, जिसे ग्राहक 11,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. बाजार में आने के बाद ये एसयूवी मुख्य रूप से Tata Punch को टक्कर देगी और संभव है कि कंपनी इसे इसी प्राइस ब्रेकेट में लॉन्च भी करे. हुंडई ने बीते कुछ दिनों से इस एसयूवी से जुड़ी तमाम जानकारियों को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है, जिसमें इंजन डिटेल से लेकर फीचर्स तक कई बातें शामिल हैं. इस एसयूवी में कुछ ऐसे ख़ास फीचर्स को शामिल किया जा रहा है जो कि मौजूदा Punch में देखने को नहीं मिलता है. तो आइये जानते हैं उन फीचर्स के बारे में- 

Advertisement

1)- इंजन ऑप्शन: 

हम सबसे पहले बात करेंगे दोनों एसयूवी के इंजन विकल्प की, Exter को कंपनी नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन और बाई-फ्यूल यानी कि CNG वेरिएंट में भी पेश कर रही है. Exter में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है, जो कि आपको ग्रांड आई10 नियॉस, आई20 और वेन्यू जैसे मॉडलों में देखने को मिलती है. ये पेट्रोल वेरिएंट का इंजन 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

Hyundai Exter

दूसरी ओर टाटा पंच भी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है लेकिन यह 3 सिलेंडर मोटर है. ये इंजन 85bhp का पावर आउटपुट और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह भी 5-स्पीड मैनुअल और AMT दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प देता है. लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि ये SUV केवल पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ ही आता है, हालांकि टाटा मोटर्स ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान इसके CNG वेरिएंट को दिखाया जरूर था, लेकिन अभी इसका लॉन्च किया जाना बाकी है. फिलहाल इंजन ऑप्शन के मामले में Exter बढ़त बनाती नज़र आ रही है. 

Advertisement

2)- सेफ्टी:  

Hyundai Exter में कंपनी 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने का दावा कर रही है. बताया ये भी जा रहा है कि, इनमें से 26 सेफ्टी फीचर्स ऐसे होंगे जिन्हें कंपनी सभी वेरिएंट्स में दे सकती है. इस SUV को कुल 5 वेरिएंट्स में पेश किया जा रहा है और इसमें बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग दिए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, आपातकालीन स्टॉप सिग्नल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, (ESC), व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) (हाईलाइन) और बर्गलर अलार्म जैसी सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं. 

Hyundai Exter

Tata Punch में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, कॉर्नरिंग लैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स और डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं. हालांकि टाटा पंच अपने सेग्मेंट की इकलौती ऐसी वाहन है जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है. 

3)- कम्फर्ट फीचर्स: 
 
Exter में कंपनी ने 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो 10 क्षेत्रीय और 2 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. हुंडई ने इसे सात नेचर-बेस्ड एम्बीएंट साउंड से लैस किया है. यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, एक वायरलेस फोन चार्जर, सी-टाइप पोर्ट और क्रूज़ कंट्रोल के साथ आता है. इसमें 4.2 इंच का ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है.

Advertisement
Hyundai Exter

दूसरी ओर Tata Punch 7-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन के साथ आता है, जो आपको वॉलपेपर को पर्सनलाइज्ड करने की सुविधा देता है. इसमें फोन-कनेक्टेड फीचर्स, एक नेविगेशन सिस्टम और 6-स्पीकर हरमन म्यूजिक सिस्टम मिलता है. पंच में 4.2-इंच ड्राइवर कंसोल एनालॉग डायल के साथ सेमी-डिजिटल है. हालांकि अभी यह देखना बाकी है कि Exter का केबिन पंच के मुकाबले कितना स्पेशियस और प्रीमियम है. 

4)- सनरूफ: 

Hyundai Exter सेग्मेंट की पहली एसयूवी है जिसमें सनरूफ दिया जा रहा है. इसमें जो सनरूफ दिया जा रहा है वो वॉयस-इनेबल्ड है और 'ओपन सनरूफ' या 'आई वांट टू सी द स्काई' जैसे कमांड देने पर ये सनरूफ तत्काल रिस्पांड करता है. कंपनी इस एसयूवी को एक नए रंग में पेश कर रही है, जिसे कंपनी ने 'रेंजर खाकी' (Ranger Khaki) नाम दिया है. ये पेंट स्कीम इंडिया में पहली बार Exter के साथ पेश किया जा रहा है.

Hyundai Exter

5)- डैशकैम: 

Exter में कंपनी डैशकैम की भी सुविधा दे रही है. डैशकैम में फ्रंट और रियर कैमरा, 2.31 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप-बेस्ड कनेक्टिविटी और कई रिकॉर्डिंग मोड दिए जा रहे हैं, जो कि फुल एचडी वीडियो रिज़ॉल्यूशन के साथ आते हैं. ये कैमरा कार के फ्रंट और रियर दोनों तरफ की स्थिति पर नज़र रखते हैं. इसमें अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे कि, ड्राइविंग (नॉर्मल), कोई घटना (सेफ्टी) या वेकेशन (टाइम-लैप्स) इत्यादि के तौर पर.

Advertisement
Advertisement