हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में एक नई प्रीमियम हैचबैक कार 'एलीट आई 20' पेश की है. दिल्ली में इस कार के पेट्रोल वर्जन की एक्स शोरुम कीमत 6.38 लाख जबकि डीजल वर्जन के लिए शुरुआती कीमत 7.63 लाख रुपये रखी गई है.
1.2 पेट्रोल और 1.4 डीजल इंजन के साथ लॉन्च की गई इस कार हुंडई ने स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की है. इसका इंटीरियर पहले के मुकाबले अच्छा है. एलीट आई20 ब्लैक, ब्राउन और ग्रे जैसे नए रंगों में भी उपलब्ध होगी. खास बात यहां ये है कि हुंडई ने इस कार को सबसे पहले भारत में ही लॉन्च किया है. अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला फॉक्सवैगन की पोलो से होगा जिसका हाल ही में नया मॉडल लॉन्च हुआ है. साथ ही यह 6 से आठ लाख की रेंज की गाड़ियों में इटियोस क्रॉस और फिएट जैसी कारों को टक्कर देगी.
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड सीईओ बीएस सियो ने कहा कि आई 20 एक्टिव स्पोर्ट स्टाइल की कार है जो नए चलन को स्थापित करने वाली साबित होगी. इससे कंपनी को भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी मजबूत करने में मदद मिलेगी. इसे ड्राइविंग इनोवेशन और आरामदायक सुविधा के लिहाज से डिजाइन किया गया है.