अब तक आपने कार चोरी की तमाम वारदातें सुनी और पढ़ी होंगी, जिसमें चोर बड़े ही सफाई से किसी डिवाइस या उपकरण की मदद से कार चोरी की वारदात को अंजाम देते होंगे. लेकिन ताजा मामले में महज एक USB केबल की मदद से कार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. दरअसल, साउथ कोरियन ब्रांड Hyundai और Kia की कारों पर चोरों की नज़र है. चोर महज एक USB केबल की मदद से इन दोनों ब्रांड्स की गाड़ियों पर हाथ साफ कर ले रहे हैं. अब कंपनी ने चोरी की इस हैक (Hack) पर लगाम लगाने के लिए एक इमरजेंसी सॉफ्टवेयर अपडेट रोल-आउट किया है.
दरअसल, बीते कुछ दिनों से संयुक्त राज्य अमेरिका में टिकटॉक पर एक हैक काफी तेजी से वायरल हुआ है. जिसमें एक USB केबल की मदद से Kia और Hyundai की कारों के इग्निशन को बिना चाबी के स्टार्ट करने के तरीके बताए जा रहे हैं. ये हैक उन कारों पर आजमाया जा रहा है, जिसमें एंटी-थेफ्ट फीचर भी दिया गया है. अब हुंडई ने संयुक्त राज्य अमेरिका में पुश-बटन इग्निशन के बिना अपने वाहनों को टार्गेट करने और एंटी-थेफ्ट डिवाइसेज को निष्क्रिय करने की बढ़ती चोरी के जवाब में एक फ्री एंटी-थेफ्ट सॉफ़्टवेयर अपडेट जारी किया है. ताकि टिकटॉक पर लोकप्रिय चोरी की विधि के दौरान वाहनों को शुरू होने से रोका जा सके.
बता दें कि, जुलाई 2022 से टिकटॉक और अन्य कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार हैक "चैलेंज" प्रचारित किया जा रहा था, जिसमें एक वीडियो में दिखाया गया है कि एक USB केबल की मदद से आप किस तरह से किआ और हुंडई की कारों को बिना ओरिजनल चाबी से स्टार्ट कर सकते हैं. इस हैक के ही जवाब में कंपनी ने एक सॉफ्टवेयर अपग्रेड लॉन्च करने की योजना बनाई है.
तथाकथित "Kia Challange" का प्रभाव इतना ज्यादा रहा है कि, लॉस एंजिल्स में इन दोनों ब्रांड्स की कारों की चोरी में पिछले वर्ष की तुलना में 2022 में 85% की वृद्धि देखी गई है वहीं शिकागो में चोरी की घटनाओं में 9 गुना वृद्धि दर्ज की गई है. यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रांसपोर्टेशन (NHTSA) ने हाल ही में एक पोस्ट प्रकाशित की जिसमें बताया गया कि, लगभग 3.8 मिलियन Hyundai वाहनों और 4.5 मिलियन KIA कारों में यह सुरक्षा दोष (Security flaw) देखा गया है.
इन मॉडलों पर चोरों की नज़र:
रिपोर्टों के मुताबिक, चोरों की नजर 2011 के बाद के किआ मॉडल और 2015 के बाद के हुंडई मॉडलों पर विशेष रूप से है. अमेरिका में Hyundai की 38 लाख से ज्यादा और Kia की 45 लाख कारों में ये खामी देखी गई है. यानी अमेरिका में हुंडई और किआ की 83 लाख से ज्यादा कारें प्रभावित हैं. ये वो मॉडल हैं जिनमें इंजन इम्मोबिलाइज़र नहीं होते हैं, ये एक ऐसी तकनीक है जो कोडेड चाबी (Coded Key) या फोब के उपयोग को आवश्यक बनाती है.
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, कुछ लोगों का ग्रुप तथाकथित 'Kia Boys' नाम से सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो अपलोड कर रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि बिना ओरजिनल चाबी के आप किस तरह से महज एक USB केबल की मदद से कार के इग्निशन को ऑन कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि, इस समस्या से प्रभावित कारों में वेन्यू, टक्सन, एक्सेंट, एलेंट्रा, जेनेसिस, कोना, पलिसडे, सांता फ़े, सोनाटा, वेलस्टर आदि शामिल हैं.
क्या कर रही है कंपनी:
हुंडई ने इन कार चोरी के जवाब में कहा है कि, इन वाहनों के लिए एक मुफ्त सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जा रहा है जो इमोबिलाइज़र सर्टिफिकेशन को बायपास कर इस तरह के वारदात को अंजाम देने में मदद कर रहा है. सुरक्षा में एक नया तर्क जोड़ा गया है कि, जब कार का मालिक असली चाबी का इस्तेमाल करके दरवाज़ा बंद करेगा तो इग्निशन ऑफ हो जाएगा, और इग्निशन केवल तभी शुरू किया जा सकता है जब इसे एक वास्तविक चाबी फ़ोब द्वारा अनलॉक किया जाता है.
इसके साथ, हुंडई विंडशील्ड पर एक मुफ्त स्टिकर प्रदान करेगी, जिसमें यह दर्शाया जाएगा कि कार का सॉफ़्टवेयर अपडेट किया गया है. इससे कार चोरी के वारदात को अंजाम देने के लिए आए चोरों को यह पहले ही पता चल जाएगा कि ये कार 'सेफ' है और वो उससे किसी तरह की छेड़खानी नहीं करेंगे. इसके अलावा ऐसी गाड़ियां जिसमें इम्मोबिलाइज़र नहीं दिया गया है उनके मालिक थर्ड पार्टी स्टीयरिंग लॉक खरीद सकते हैं और कंपनी इसका खर्च वहन कर रही है.
सेंट लुइस, कोलंबस, सिनसिनाटी जैसे प्रमुख अमेरिकी शहरों में हुंडई और किआ मॉडल के साथ कार चोरी की संख्या में वृद्धि हुई है. हालांकि इसमें नए कार मॉडल शामिल नहीं हैं जो इंजन इम्मोबिलाइज़र के साथ आते हैं. ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वाहनों में अतिरिक्त सुरक्षा उपकरण फिट करें जिसमें ऑडियो अलार्म लॉक, गियर लॉक और स्टीयरिंग लॉक शामिल हैं. वाहनों पर लगे ट्रैकिंग डिवाइस अक्सर चोरी हुए वाहन का पता लगाने में मदद कर सकते हैं. जहां तक इंजन इमोबिलाइजर्स का सवाल है, इससे पुराने वाहनों को रेट्रोफिट करना इतना आसान नहीं है.
USB केबल से कैसे चोरी हो रही है कार:
किया और हुंडई कारों के चोरी करने के तरीके को लेकर Donut Media ने एक यूट्यूब वीडियो अपलोड किया है, जिसमें बताया गया है कि किस तरह से किआ ब्वॉयज इस तरह के हैक को अंजाम दे रहे हैं. इसके लिए महज एक स्क्रू ड्राइवर और एक USB केबल की जरूरत है. स्क्रू ड्राइवर की मदद से स्टीयरिंग व्हील के उपर और नीचे को हटाकर USB केबल को इग्निशन असेंबली से कनेक्ट करना है. हैरानी की बात ये है कि, इग्निशन सॉकेट जिसमें कार की चाबी लगती है, वो और यूएसबी का डिज़ाइन एक समान है. वीडियो में दिखाया गया है कि, यूएसबी कनेक्ट करने के बाद बस उसे चाबी की तरह घुमाना है और कार स्टार्ट हो जाती है.
डिस्क्लेमर: हमारा इस वीडियो को यहां पर दिखाने का मतलब केवल इस ख़बर से अवगत कराना है. हमारा मकसद किसी भी तरह के चोरी या जुगाड़ के हैक को बढ़ावा देना नहीं है.