एक नए दौर की शुरुआत के तौर पर आप Hyundai KONA Electric SUV को देख सकते हैं. भारत में ये पहली इलेक्ट्रिक कार नहीं है, बल्कि इससे पहले भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हुई हैं. लेकिन यह पहली SUV जरूर है जो भारतीय मार्केट में आई है और इसे बिना पेट्रोल या डीजल के चलाया जा सकता है.
Union Budget 2019 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने की बात कही है. इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक कार की खरीदारी पर सस्ते लोन भी दिए जाएंगे. बहरहाल Hyundai KONA की शुरुआती कीमत 25.30 लाख रुपये है. ये कीमत इंट्रोडक्टरी है यानी बाद में इसकी कीमत बढ़ाई जा सकती है.
आइए जानते हैं Hyundai KONA की 10 खासियतों के बारे में
1. यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक SUV है और इसे दो तरह से चार्ज किया जा सकता है. एक ऑप्शन फास्ट चार्जिंग का है और दूसरा ट्रेडिशनल चार्जिंग है जिसके लिए आपको AC सोर्स का इस्तेमाल करना होगा. फास्ट चार्जिंग के जरिए इसे 1 घंटे में फुल चार्ज कर पाएंगे, जबकि AC सोर्स यूज करके इसे लगभग 6 घंटे में फुल चार्ज कर सकेंगे.
2. Hyudai KONA में 136bhp पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर लगया गया है. इसके साथ ही इसमें 39.2kWh की लिथियम आयन बैटरी भी है.
3. यह Electric SUV भारत में चार कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध होगी. इनमें वाइट, सिल्वर, ब्लू और ब्लैक शामिल हैं. इसके अलावा एक डुअल टोन ऑप्शन भी है जिसकी रूफ ब्लैग है. इसके लिए आपको 20,000 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे.
4. Hyundai KONA इलेक्ट्रिक SUV के इंटीरियर में काफी लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं. वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी है. 8 इंच की इनफोनटेनमेंट सिस्टम स्क्रीन है. इसमें ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट भी है. इसके साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले और तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं. इन ड्राइविंग मोड में Eco, Comfort और Sport शामिल है.
5. Hyundai KONA में दिए गए सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस SUV में 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स चाइल्ड माउंट और रियर कैमरा जैसे फीचर्स हैं. इसके अलावा इसमें वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम भी जो सेफ्टी फीचर के तौर पर ही काम करेगा.
6. Hyundai का दावा है कि KONA Electric SUV को एक बार फुल चार्ज करके आप 452 किलोमीटर तक चला सकते हैं.
7. कंपनी ने कहा है कि देश के चार बड़े शहरों में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर इसे चार्ज करने के लिए स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के डीलर्शिप पर भी इसे चार्ज करने का ऑप्शन होगा. Hyundai KONA के साथ आपको चार्जिंग किट भी दी जाएगी.
8. Hyundia KONA Electric के साथ कंपनी 3 साल की अनलिमिटेड वॉरंटी देगी. बैटरी की वॉरंटी 1.6 लाख किलोमीटर या 8 साल तक के लिए है.
9. Hyundai KONA Electric SUV के साथ कंपनी ने दावा किया है यह कार सिर्फ 9.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ेगी.
10. Hyundai KONA को और लग्जरी बनाने वाले कुछ फीचर्स की बात करें तो यहां इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है. 10-Way एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी है. डिजाइन की बात करें तो फ्रंट से देखने में ट्रेडिशनल Hyundai कार जैसी ही लगती है, क्योंकि इसका ग्रिल कंपनी का सिग्नेचर है. हालांकि हेडलैंप्स और फ्रंट बंपर की वजह से ये कार एक अलग लुक देती है और मॉडर्न लगती है.
Hyundai KONA Electric SUV की खरीदारी पर कस्टमर्स को दो चारजर्स मिलेंग. एक पोर्टेबल चार्जर होगा, जबकि दूसरा AC Wall box चार्जर होगा. आप इस कार को आम सॉकेट में लगा कर चार्ज कर सकेंगे, हालांकि इसके लिए आपको 3 पिन 15Amp सॉकेट चाहिए होगा. कंपनी ने कहा है कि इस चार्जर से कस्टमर्स 3 घंटे तक चार्ज करके 50 किलोमीटर चला सकेंगे. हालांकि AC वॉल बॉक्स चार्जर के जरिए इस गाड़ी को घंटे में भर में 50KM तक चला सकते हैं.