ह्युंदै इंडिया ने सोमवार को अपनी प्रीमियम सेडान सेगमेंट की कार इलैंट्रा का नया मॉडल बाजार में उतारा. नई इलैंट्रा की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 14.13 लाख रुपये से 17.94 लाख रुपये के बीच रखी गई है. इलैंट्रा के इस अपडेटेड वर्जन में नई डिजाइन और फीचर्स पर काम किया गया है. हालांकि इस कार के इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
अगर बाहरी डिजाइन की बात करें तो नई इलैंट्रा में नया फ्रंट बंपर, क्रोम ग्रिल, LED लाइट गाइड के साथ प्रोजेक्टर हेड लैंप, नया फॉग लैंप, 16 इंच का एलॉय व्हील, क्रोम डोर हैंडल लगाया गया है. साथ ही कार के पिछले हिस्से में भी टू-टोन बंपर लगाया गया है. कंपनी ने कार के इंटीरियर में भी बदलाव किए हैं. कार के अंदर सारे इंटीरियर काले रंग के रखे गए हैं. साथ ही लेदर सीट, मेटालिक स्कफ प्लेट, अल्युमीनियम पेडल, आर्म रेस्ट और रियर एसी वेंट लगाया गया है.
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि नई इलैंट्रा के इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इस कार में 1.8 डुअल VTVT पेट्रोल और 1.6 VGT CRDi डीजल इंजन लगाया गया है. इस कार का पेट्रोल इंजन 147 बीएचपी और 178Nm वहीं डीजल इंजन 126 बीएचपी और 260Nm की ताकत देता है.
दिल्ली में नई इलैंट्रा की एक्स-शोरूम कीमत:
इलैंट्रा S (पेट्रोल)- 14,13,196 रुपये
इलैंट्रा SX (पेट्रोल)- 15,41,078 रुपये
इलैंट्रा AT (पेट्रोल)- 16,49,906 रुपये
इलैंट्रा Base (डीजल)- 14,57,677 रुपये
इलैंट्रा S (डीजल)- 15,35,275 रुपये
इलैंट्रा SX (डीजल)- 16,67,688 रुपये
इलैंट्रा AT (डीजल)- 17,94,179 रुपये