हुंडई मोटर इंडिया ने केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बेहतरीन ऑफर निकाला है. इस ऑफर के तहत सरकारी कर्मचारियों को हुंडई की चुनिंदा कार खरीदने पर छूट मिलेगी.
'प्राइड ऑफ इंडिया' नाम के स्कीम के तहत सरकारी कमर्चारियों को चुनिंदा मॉडल पर 30000 रुपये तक की छूट मिलेगी. यह जानकारी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने दी.
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट(सेल्स एंड मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, 'हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऑफर का फायदा उठाएं और हुंडई फैमिली का हिस्सा बनें. हमें उम्मीद है कि इस पहल के जरिए भारतीय उपभोक्ताओं के साथ हमारी कंपनी का रिश्ता और मजबूत होगा.'
आपको बता दें कि हुडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. कंपनी के इस ऑफर का फायदा केंद्र और राज्य सरकार के साथ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के कर्मचारी भी उठा सकेंगे.