scorecardresearch
 

Hyundai QXi: कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV 17 अप्रैल को भारत में होगी पेश

Hyundai QXi compact SUV हुंडई ने पिछले हफ्ते अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर भारत में जारी किया था. अब जानकारी मिली है कि इसे भारत में 17 अप्रैल को पेश किया जाएगा.

Advertisement
X
Hyundai Styx का टीजर
Hyundai Styx का टीजर

Advertisement

Hyundai के QXi कोडनेम वाले कॉम्पैक्ट SUV को भारत में 17 अप्रैल को पेश किया जाएगा. इसी दौरान न्यू-यॉर्क ऑटो शो 2019 में इस SUV का ग्लोबल डेब्यू भी किया जाएगा. फिलहाल हुंडई ने अपनी पहली सब-4-मीटर का नाम तय नहीं किया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि इसे Hyundai Styx के नाम से जाना जाएगा. QXi का मुकाबला भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी Vitara Brezza, महिंद्रा XUV300, टाटा Nexon और फोर्ड EcoSport से रहेगा.

कंपनी ने हुंडई QXi के प्रमोशनल कैंपेन पहले ही जारी कर दिया है. ऑटोकारइंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, Hyundai QXi का प्रोडक्शन वर्जन भारत में मिड-मई 2019 में लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल ये साफ नहीं है कि क्या भारतीय मॉडल इंटरनेशनल मॉडल की तुलना में अलग होगा?

इस अपकमिंग कार के डिजाइन की बात करें तो इसका स्टाइल अपकमिंग Hyundai Kona से इंस्पायर्ड है और स्प्लिट लाइट फॉर्मेट न्यू-जेन Tucson से लिया गया है. साइड प्रोफाइल Creta से मिलता-जुलता है और रियर में मॉडर्न डिजाइन देखने को मिलेगा. इंटीरियर की बात करें तो यहां भी ढेरों टेक्नोलॉजी देखने को मिलेंगी. स्पेस के मामले में भी Styx SUV में अपने प्रतिद्वंदियों- XUV300 और Nexon जैसा ही लेआउट मिल सकता है.

Advertisement

इसकी इक्विपमेंट लिस्ट में सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल, कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स शामिल होंगे. उम्मीद ये भी है कि इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, Isofix माउंट्स और कुछ अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स मौजूद होंगे.

मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर T-GDi टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. ये इंजन 120PS का पावर और 117Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. साथ ही यहां हुंडई का नैचुरली-एस्पायरेटेड 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल यूनिट भी हो सकता है. जो 84PS का पावर और 117Nm का टॉर्क पैदा करेगा.

डीजल यूनिट की बात करें तो यहां 1.4 लीटर U2 CRDi यूनिट होगा, जो 90PS का पावर और 224Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. यहां 6-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT Santro की तरह दिया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement