दक्षिण कोरियन कंपनी हुंडई मोटर अपना पहला सेल्फ ड्रिवन व्हीकल दिसंबर तक
पेश करेगी. खबरों के मुताबिक कंपनी हाईवे ड्राइविंग एसिस्ट (HDA) से लैस
अपना नया वर्जन 'Genesis' सेडान के तौर पर पेश करेगी.
क्या है HDA सिस्टम
कार को हाईवे पर सही लेन में रखने, दूसरी कार से दूरी बनाए रखने और नेविगेशन कनेक्टेड सिस्टम के जरिए हाईवे पर मैक्सिमम और मिनिमम स्पीड वॉर्निंग देने के लिए इसे डिजाइन किया गया है. इस सिस्टम को ड्राइवर की सुरक्षा के लिए डेवलप किया गया है ताकि किसी भी स्थिति में कार को कंट्रोल किया जा सके.
ऑटोनोमस कार ड्राइविंग
हुंडई के एक अधिकारी के मुताबिक इस कार के लॉन्च के साथ हुंडई ऑटोनोमस कार ड्राइविंग के दौर में कदम रखेगी. उन्होंने कहा कि हुंडई 2020 से कंपनी दूसरी कारों में भी ऑटोनोमस ड्राइविंग फंक्शन देना शुरू करेगी जो रोड पर ड्राइवर की सुरक्षा में कारगर होगी.
यह लॉन्च कंपनी अपनी नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्ट कार को मद्देनजर रखते हुए कर रही है जिनमें ऑटोमैटेड ड्राइविंग के साथ हाई टेक सुविधाएं भी होंगी.