scorecardresearch
 

अगले साल भारत में लॉन्च होगी 'हुंडई' की हाइब्रिड कार 'लॉनिक'

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी 'हुंडई' अगले साल 'लॉनिक' की 'प्लग-इन वेरिएंट' लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
X
हुंडई कार
हुंडई कार

Advertisement

मॉर्डन कारों का जब से आविष्कार हुआ है तब से वो पेट्रोल पर ही चल रही हैं. लेकिन जल्द ही चीजें बदलने वाली हैं. टेस्ला मोटर्स कंपनी बहुत दिनों से इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार बना रही है.

कंपनी ने कुछ जगहों पर इस तरह की कारों को बेचना शुरू भी कर दिया है. हालांकि भारत में ऐसी कारें आने में अभी समय है. भारत में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ऐसी कारों की आवश्यकता है जो फासल फ्यूल पर कम निर्भर रहती हों.

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी कोरिया की 'हुंडई' 2017 तक भारत में अपनी हाइब्रिड कार 'लॉनिक' लॉन्च कर सकती है. इस कार के तीन वर्जन आएंगे- 'हाइब्रिड', 'प्लग-इन हाइब्रिड' और 'इलेक्ट्रिक'.

भारत में 'प्लग-इन वेरिएंट' लॉन्च होगा. यह 8.9kWh lithium-ion polymer battery से संचालित होगा. साथ ही यह इलेक्ट्रिक मोटर 61PS (45KW) पॉवर प्रोड्यूस करेगा. 1.6- लीटर जीडीआइ फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन की क्षमता 147Nm torque के साथ यह 105PS पीक पॉवर प्रोड्यूस करेगी.

Advertisement

इस कार की खासियत यह है कि इसमें 16 इंच के अलॉय वील्स लगाए गए हैं. लेफ्ट फ्रंट फेंडर के ऊपर चार्जिंग डॉक भी आपको मिलेगा.

Advertisement
Advertisement