Hyundai मोटर इंडिया ने भारत में अपनी प्रिमियम SUV Tucson का 4 व्हील ड्राइव (4WD) वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 25.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी है. इस SUV को केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले 2.0 लीटर डीजल इंजन में ही पेश किया गया है. ग्राहक इसे देशभर में कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं.
कंपनी ने इस प्रिमियम SUV के पुराने वैरिएंट (2WD AT GLS) को बंद कर दिया है. इस लिहाज से नए मॉडल की कीमत 48,000 रुपये ज्यादा है. इसका 2.0-लीटर डीजल इंजन 185Bhp का पॉवर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इस SUV में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रायज ऑटो को सपोर्ट करता है.
दक्षिण कोरियां कंपनी ने इस एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), डाउन हिल ब्रेक कंट्रोल (DBC) और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं. इसके साथ ही इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स भी दिए गए हैं. पुराने मॉडल की तरह ही इस SUV में रिवर्स कैमरा, कीलेस एंट्री और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को बरकरार रखा गया है.
Hyundai ने इसमें मैनुअल 4WD लॉक मोड ऑप्शन दिया है. इसके अतिरिक्त इसमें कंपनी ने ATCC यानी अडवांस ट्रैक्शन कॉर्नरिंग कंट्रोल सिस्टम भी दिया है. कंपनी के दावे के मुताबिक, ये एसयूवी 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Honda CR-V, Jeep Compass और महिंद्रा XUV500 से रहेगा.