साउथ कोरियन कारमेकर Hyundai ने अपनी Venue कॉम्पैक्ट SUV को न्यू यॉर्क ऑटो शो और भारत में पेश कर दिया है. Hyundai की Venue भारत की पहली कनेक्टेड SUV है और इसे भारत में अगले महीने की 21 तारीख को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा. हु़ंडई Venue कोरियन कारमेकर की पहली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV है.
भारतीय बाजार में उतरने के बाद Venue का मुकाबला मारुति सुजुकी Vitara Brezza, महिंद्रा XUV300, टाटा Nexon और फोर्ड EcoSport से रहेगा. हालांकि ये अपने प्रतिद्वंदियों से कनेक्टिविटी के मामले में अलग है. चूंकि ये एक कनेक्टेड कार है तो ये अपने ड्राइवर से बात कर सकती है और कई स्मार्ट फीचर्स को एक्टिव कर सकती है.
इसमें ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी दी गई है. इस टेक्नोलॉजी में 33 स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं, इनमें से 10 खासतौर पर भारत के लिए शामिल किए गए हैं. इसके लुक की बात करें तो यहां फ्रंट में कंपनी के ट्रेडमार्क वाला कास्केड ग्रिल दिया गया है. साथ ही ग्रिल के दोनों तरफ स्लिक LED लाइट्स टर्न सिग्नल्स के साथ दिए गए हैं. साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसे साइड से देखने पर ये मौजूदा क्रेटा की तरह दिखाई देगा. इसके रूफ में पावर्ड सन रूफ दिए गए हैं.
इसके रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां स्क्वायर शेप में टेल लाइट्स दिए गए हैं. Venue के इंटीरियर में बड़ा 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मौजूद है, जिसमें हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ स्टैंडर्ड तौर पर एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले का सपोर्ट दिया गया है. सेफ्टी के लिए यहां 6 एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, हिल असिस्ट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट सिस्टम और ISOFIX जैसे फीचर्स मिलेंगे.
मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां तीन इंजन का ऑप्शन मिलेगा. स्टैंडर्ड पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पायरेटेड इंजन मिलेगा. ये इंजन 82bhp का पावर और 115Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. वहीं डीजल वेरिएंट में 1.4-लीटर फोर-सिलिंडर यूनिट दिया गया है. ये इंजन 89bhp का पावर और 220Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है.
सबसे पावरफुल इंजन 1.0-लीटर थ्री-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है. ये इंजन 118bhp का पावर और 172Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स या 6 स्पीड मैनुअल गियकबॉक्स मिलेगा. उम्मीद है कि इसकी कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये के बीच रखी जाएगी.