देश की दूसरी सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी सिडान कार Verna का नया वर्जन पेश किया है. दिल्ली के शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है. Verna के फिफ्त्थ जेनरेशन के इस मॉडल में पेट्रोल वर्जन की कीमत 7.99 से 12.23 लाख रुपये और डीजल वर्जन की कीमत 9.19 से 12.61 लाख रुपये है.
नई Verna में 1.6 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है. इसका पेट्रोल इंजन 123bhp का पॉवर और 151Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसका डीजल इंजन 128bhp का पॉवर और 260Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. दोनों ही इंजनों में ग्राहकों को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. बताया जा रहा है कि कुछ समय बाद 1.4 लीटर का इंजन भी जोड़ा जाएगा.
नई Verna 4,440mm लंबी, 1,729mm चौड़ी, 1,475mm उंची है और इसका व्हीलबेस 2,600mm का है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 45 लीटर की है. बाजार में आने के बाद इस कार का मुकाबला Honda City, Skoda Rapid, Maruti Suzuki Ciaz और Volkswagen Vento से रहेगा.
Hyundai मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई. के. कू ने पत्रकारों से कहा, नई जेनरेशन की Verna स्टाइल, प्रदर्शन, तकनीक, सुरक्षा और चलाने के मामले में सिडान सेक्शन में नए मानक तय करने वाली है. कंपनी के बिक्री और विपणन निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि शुरुआती कीमत का लाभ केवल पहले 20,000 ग्राहकों को मिलेगा.